हिमाचल के पैट्रोल पंपों पर भी चार्ज हो सकेंगे इलैक्ट्रिक वाहन

103

शिमला : हिमाचल के पैट्रोल पंपों पर भी इलैक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने 54 स्थान चिहिन्त किए हैं। पैट्रोल पंप के अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न सड़क मार्गों पर अलग से 81 चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे।

ऐसे में इलैक्ट्रिक वाहन मालिकों को प्रदेश में अपने वाहन चार्ज करने में परेशानी नहीं आएगी। इलैक्ट्रिक वाहनों को भी पैट्रोल भरवाने की तरह जगह-जगह चार्जिंग की सुविधा मिले, इसके लिए विभाग ने कुल 135 चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगह चिहिन्त की है।

इन चार्जिंग स्टेशनों के स्थापित होने के बाद प्रदेश में हिमाचल व बाहरी राज्यों से इलैक्ट्रिक वाहन मालिक आसानी अपने इलैक्ट्रिक वाहनों में हिमाचल आ सकेंगे जिससे हिमाचल में प्रदूषण भी कम होगा और पैट्रोल व डीजल का खर्च भी नहीं होगा।

electric-vehicles-can-also-be-charged-petrol-pumps-himachal

ये चार्जिंग स्टेशन प्रदेश के स्टेट हाईवे व फोरलेन पर भी स्थापित होंगे। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित किए गए 6 ग्रीन कॉरिडोर मेें ये चाॄजग स्टेशन स्थापित होंगे जिसमें परवाणू-ऊना-नूरपुर मार्ग, पांवटा-सोलन-शिमला सड़क मार्ग, परवाणू-शिमला-रिकांगपियो-ताबो, मंडी-पालमपुर-पठानकोट और कीरतपुर-मंडी-केलांग मार्ग पर ये चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे।

इन चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए परिवहन विभाग आगामी प्रक्रिया पूरी कर रहा है। आगामी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही इस पर काम भी शुरू होगा।

प्रदेश में 2502 इलैक्ट्रिक गाडिय़ां रजिस्टर्ड

प्रदेश में इलैक्ट्रिक गाडिय़ों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। परिवहन विभाग में 2502 इलैक्ट्रिक गाडिय़ां रजिस्टर्ड हैं। सितम्बर माह में 79 नई गाड़ियाँ इनमें शामिल हुई हैं।

इलैक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे अधिक 1896 मोटरसाइकिल व स्कूटर हैं। इसके अतिरिक्त 174 मोटर कार, 87 इलैक्ट्रिक बसें व अन्य इलैक्ट्रिक वाहन हैं।

आशीष कोहली अतिरिक्त आयुक्त एवं सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण परिवहन विभाग का कहना है कि प्रदेश को इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए मॅाडल राज्य बनाने में विभाग कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 135 स्थान चिहिन्त किए हैं।

Leave a Reply