जेईई मेन में शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 75 प्रतिशत मार्क्स का क्राइटेरिया खत्म

216

शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन में शामिल होने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है। लाखों उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन 2023 में 75 फीसदी माक्र्स का क्राइटेरिया खत्म करने का फैसला किया है।

मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी बोर्डों के टॉप 20 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले छात्र जेईई मेन परीक्षा में आवेदन करने के योग्य होंगे।

शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सीबीएसईए आईसीएसई बोर्ड, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड राजस्थान बोर्ड समेत देश के सभी एजुकेशन बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल स्टूडेंट्स को ये राहत दी जा रही है।

कम माक्र्स होने पर भी आप जेईई एडवांस्ड एग्जाम दे पाएंगे बशर्ते आप जेईई मेन्स परीक्षा में टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स में शामिल हों। इस नियम से उन उम्मीदवारों को मदद मिलेगी, जिन्होंने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 75 प्रतिशत से कम अंक हासिल किए होंगे।

विभिन्न राज्यों के बोर्ड में टॉप 20 पर्सेंटाइल उम्मीदवारों में से कई 75 फीसदी अंक प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

Related Posts

Leave a Reply