कोरोना मामलों के चलते अभी नहीं होगी भर्ती युवाओं की रवानगी

262

मंडी : जैक रायफल प्रशिक्षण केंद्र जबलपुर में कोरोना के पॉजिटिव केस के मामले अधिक आने के कारण सेना मुख्यालय ने प्रवेश पर पूरी रोक लगा दी है। अब मंडी भर्ती कार्यालय से 24 जून से दो जुलाई तक चयनित युवाओं की रवानगी नहीं होगी। सेना भर्ती कार्यालय ने प्रशिक्षण केंद्र पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है।

युवाओं को दी जाएगी सूचना

मुख्यालय से आदेश मिलते ही मंडी सेना भर्ती कार्यालय द्वारा युवाओं को सूचित कर दिया जाएगा। बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा पहली नवंबर से छह नवंबर तक पड्ड़ल मैदान में आयोजित भर्ती रैली में 1315 युवा सिलेक्ट हुए थे, जिनमें से अब तक 476 युवाओं को ट्रेनिंग सेंटर रवाना किया गया.

24 जून से थी रवानगी

लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के चलते सेना मुख्यालय ने शेष 839 युवाओं को प्रशिक्षण केंद्र भेजने के लिए पाबंदी लगा दी थी। सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा शेष बचे हुए जैक रायफल प्रशिक्षण केंद्र के कुल 373 युवाओं की रवानगी को लेकर 24 जून से नौ जुलाई तक भेजा जाना था, लेकिन कोरोना वायरस में मामलों में इजाफा होने के कारण प्रवेश पर रोक लगा दी है।

Leave a Reply