शेड्यूल में फिर बदलाव, अब 22 सितंबर से शुरू होगी धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई सेवा

137

शिमला: पर्यटन के ऑफ सीजन के चलते जुलाई से बंद धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई सेवा अब एक की बजाय 22 सितंबर से शुरू होगी।पहली सितंबर से शुरू होने वाली इस फ्लाइट का लोग पिछले डेढ़ माह से इंतजार कर रहे थे। लेकिन विमानन कंपनी ने एक बार फिर फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव किया है।

ऑनलाइन बुकिंग साइट के अनुसार धर्मशाला से चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली फ्लाइट सुबह 9.45 बजे गगल तो 10.55 बजे चंडीगढ़ से धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगी।

गौरतलब है कि धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई रूट पर एकमात्र सीधी उड़ान को जुलाई में बंद करने से इस रूट पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

 Dharamshala-Chandigarh air service will start from 22nd September

इस दौरान चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को या तो हेली टैक्सी से वाया शिमला होकर चंडीगढ़ पहुंचना पड़ रहा था या फिर उन्हें अन्य माध्यमों से चंडीगढ़ और धर्मशाला पहुंचना पड़ रहा था। इसके चलते जहां उनका समय बर्बाद हो रहा था, वहीं उन्हें आर्थिक हानि भी हो रही थी।

ऐसा इसलिए क्योंकि कनेक्टिड फ्लाइट का किराया 10 से 15 हजार रुपये है, जबकि गगल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए हेली टैक्सी सप्ताह में मात्र तीन दिन ही उड़ान भरती है।

हेली टैक्सी में चंडीगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों को 6800 रुपये तक चुकाने पड़ रहे थे। अब 22 सितंबर से शुरू होने वाली सीधी फ्लाइट से चंडीगढ़-धर्मशाला हवाई रूट के माध्यम से सफर करने वाले यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा।

धर्मशाला-चंडीगढ़ का किराया 3458 से शुरू

इस रूट पर जहां 50 से 60 मिनट में अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सकेगा, वहीं हवाई किराया भी 3458 रुपये से शुरू है। 22 सितंबर से एलायंस एयर का जहाज गगल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए 9.45 बजे उड़ान भरेगा और 50 मिनट के बाद 10.35 बजे चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर लैंड करेगा। वहीं चंडीगढ़ हवाई अड्डे से यह विमान 10.55 बजे टेकऑफ होगा और 60 मिनट के बाद 11.55 बजे गगल एयरपोर्ट पर उतरेगा।

Leave a Reply