करसोग में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

154

गुरुवार को प्रात: करसोग में सडक़ किनारे एक युवा का शव रहस्यमई परिस्थितियों में मिलने बाद नागरिक चिकित्सालय करसोग में जमा हुए ग्रामीणों द्वारा जोरदार हंगामा किया गया। लगभग 2 घंटे से ज्यादा पूरा माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

युवा की पहचान दीपक पुत्र बिशन उम्र लगभग 19 वर्ष गांव कयारगी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दीपक को पिछले बुधवार को किसी जानकारी के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसे पुलिस थाना करसोग के मुताबिक जानकारी लेने के उपरांत वापस भेज दिया गया।

इसी दौरान दीपक के साथ करसोग का जो दूसरा युवा था उसके साथ शाम तक दीपक कहां गया क्या गतिविधियां रही उसको लेकर दीपक के परिजनों द्वारा पुलिस के पास गहनता से छानबीन किए जाने की मांग को रखा गया है।

परिजनों का कहना है कि दीपक की मौत शायद कई घंटे पहले गत रात्रि ही हो चुकी है जिस की निष्पक्ष जांच तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है। ग्रामीणों ने कहा कुछ लोग युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं ।

क्या कहती हैं डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर

डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि पूरे मामले की गहन छानबीन करते हुए हर पहलू को खंगाला जाएगा। जो लोग भी इस मामले में जुड़े हैं उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि परिजनों से जो भी जानकारी सामने आएगी उसके आधार पर जो भी इस मामले से जुड़ा होगा और उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई उस हालात में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा हर हाल में पीडि़त परिवार को न्याय मिले इसके लिए करसोग पुलिस पूरा सहयोग कर रही है।

यह भी पढ़ें :-

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में नकल करते मिले, तो होगी जेल

Leave a Reply