सोलन में कोविड अटैक: स्वास्थ्य विभाग ने दिए सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश, मास्क पहनने की अपील

115

जिला सोलन में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। जिला में कोरोना के 34 मामले आने के बाद विभाग ने सैंपलिंग को दोगुना करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब विभाग रोजाना 80 से 90 सैंपलों की जांच करेगा।

बता दें कि जनवरी में जब सोलन के साथ पूरा हिमाचल कोरोना फ्री हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली थी कि आखिरकार माहमारी से निजात मिली, लेकिन अब फिर से कोरोना वायरस सक्रिय होने लगा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि जिले के पांचों स्वास्थ्य चिकित्सा खंडों में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं।

कोरोना मामलों को लेकर विभाग अलर्ट है। सभी लोगों से आग्रह कि मौसमी वायरल से अपना बचाव करें और भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क पहनें।

Leave a Reply