गुरूवार को मंडी जिला में आए कोरोना के 51 पॉजिटिव मामले

292

जिला में कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ्तार बढ़ाना शुरू कर दी है। गुरुवार को जिला में कोरोना के 51 मामले पॉजिटिव आए हैं, जिसमें कटौला क्षेत्र के 11, रोहांडा के 10, जोनल अस्पतात में हुए टेस्ट के शहर से संबंधित 12, नेरचौक मेडिकल कालेज में हुए टेस्ट में 5, सुंदरनगर के 3, पद्धर के 3 व 2 बल्द्वाड़ा के हैं।

इनमें 14 टेस्ट रेपिड एंटेजिन से और बाकी आरटीपीसीआर लैब में पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। गुरुवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में मनाली के एक और बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है।

72 वर्षीय व्यक्ति बुधवार को ही आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था। गुरुवार सुबह उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई और थोड़ी ही देर में प्राण त्याग दिए। नेरचौक मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है।

परिजनों के आग्रह पर सुरक्षित तरीके से मृत्तक का शव मनाली ले जाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी और शव का दाह संस्कार कोविड.19 एसओपी के आधार पर मनाली के छोयल गांव में हुआ।

जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक 1986 लोग आ चुके हैं जिसमें 1377 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिला में 581 एक्टिव मामले हैं और कोरोना पाजिटिव 28 लोगों की मौत भी हुई है।

इस पर सीएमओ मंडी डा देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गुरूवार को जिला में 51 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। एक जिला कुल्लू निवासी कोरोना संक्रमित की नेरचौक मेडिकल कालेज में मौत हुई है।

Leave a Reply