शिमला: ट्रायलबेस पर शुरू किए गए कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से को लेकर विभिन्न माध्यमों से आ रही प्रतिक्रियाओं पर जल्द ही सरकार कोई निर्णय लेगी।
इस संदर्भ में परिवहन विभाग की ओर से एक कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी फोरलेन पर अध्ययन के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिस पर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
एनएचएआई की तरफ से नए फोरलेन की स्पीड लिमिट फिक्स की गई है। इस पर सोशल मीडिया ही नहीं, अलग अलग माध्यमों से प्रतिक्रियाएं सरकार के पास आ रही हैं। इस पर विचार चल रहा है।
उम्मीद है कि जल्द ही स्पीड लिमिट पर कोई फैसला होगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से फोरलेन पर पैनी नजर रखी है और डॉप्लर राडार और स्पीडोमीटर के माध्यम से गाडिय़ों की रफ्तार चैक की जा रही है।
ओवरस्पीड वाहनों के चालान किए जा रहे हैं जिसके तहत रविवार को फोरलेन शुरू होने के बाद पुलिस की टीम डॉप्लर राडार व स्पीडोमीटर के साथ तैनात रही और इस बीच ओवरस्पीड व नियमों की अवहेलना करने वाले 34 वाहनों के चालान किए गए जबकि शनिवार को 49 चालान किए हैं।
कुल 83 चालान किए जा चुके हैं और हर दिन की अपडेट ली जा रही है। फोरलेन पर औहर व भगेड़ के बीच पर्यटक पुलिस स्टेशन बनना प्रस्तावित है जिसके लिए जमीन चयनित कर ली गई है और आगे की प्रक्रिया शुरू की है।
पुलिस विभाग ने पीएचक्यू को फोर्स तैनाती की मंजूरी के लिए पत्र लिखा है। उस ओर से स्वीकृति मिलने के बाद शुरूआती दौर में एक दर्जन जवानों को तैनात किया जाएगा।
फिलहाल किराए के भवन में पुलिस थाना शुरू होगा। थाना शुरू करने के लिए तय औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उधर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन के अनुसार अभी फोरलेन ट्रायल पर शुरू किया गया है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि नया रास्ता है इसलिए यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं।
इस बारे में डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि ट्रायलबेस पर शुरू किए गए फोरलेन पर फिलहाल डॉप्लर राडार व स्पीडोमीटर के साथ टीम तैनात की गई है जो कि वाहनों की स्पीड चैक करने के अलावा नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान कर रही है।
दो दिन में 83 चालान किए जा चुके हैं। इसके अलावा आईटीएमएस व अन्य सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाने की योजना है जिसको लेकर प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है।
फोरलेन पर स्थापित किए जाएंगे पांच आईटीएमएस
एनएचएआई की ओर से फोरलेन पर 72 पीटीजैड सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं जो कि वाहनों की रफ्तार चेक करेंगे। इसके अलावा 54 एएनपीआर कैमरा भी लगे हैं।
पुलिस प्रशासन की ओर से 54 एएनपीआर कैमरा और 54 ही सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा लगाए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा पांच आईटीएमएस लगेंगे जिसके लिए स्थान चिहिन्त कर लिए गए हैं।
करमला, सुन्नण ब्रिज के पास, मंडी भराड़ी, औहर के समीप और टीहरा टनल के बाहर आईटीएमएस स्थापित किए जाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऑटोमैटिक चालान कटेंगे।