केंद्र सरकार ने हिमाचल में नेशनल हाईवे पर टनल को मंजूरी दे दी है। इस टनल का निर्माण करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से होगा। टनल का निर्माण ठियोग-रोहड़ू नेशनल हाईवे पर प्रस्तावित है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग ने प्रारूप तैयार किया था।
विभाग के नेशनल हाईवे विंग ने इसे राज्य सरकार की मदद से केंद्र को प्रस्तावित किया था और अब केंद्र सरकार ने टनल पर सहमति दे दी है। टनल का निर्माण खड़ापत्थर के पास होगा।
इस निर्माण से यह नेशनल हाई-वे सर्दियों में भी यातायात के लिए खुला रहेगा। बर्फबारी का असर मार्ग पर नहीं होगा और रोहड़ू से जुड़े तमाम पिछड़े क्षेत्रों को सडक़ सुविधा मिल पाएगी। लोक निर्माण विभाग ने इसे वार्षिक योजना में शामिल किया था।
इसके बाद लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे विंग को निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया और इस प्रस्ताव को तैयार करने के बाद केंद्र को भेजा गया। केंद्र सरकार की सहमति के बाद अब खड़ापत्थर में टनल बनने जा रही है।
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 18 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है।
राज्य सरकार की तरफ से ठियोग-रोहड़ू राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। यहां खड़ापत्थर में टनल का निर्माण होना है।