शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक तय हो गई है। बैठक 25 जुलाई को रखी गई है, जो हिमाचल प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मलेन हाल में होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल में आए जल प्रलय ने हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है। व्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा रहा है, लेकिन नुकसान काफी है। ऐसे में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। उधर, स्कूलों की छुट्टियों पर अब एसडीएम फैसला लेंगे। फिलहाल रोहड़ू और ठियोग में अगले 2 दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है।