एक माह बाद कुल्लू से सीधे दिल्ली, चंडीगढ़ और पठानकोट चलेंगी बसें, समय सारिणी तय

124

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम करीब एक माह बाद दिल्ली, चंडीगढ़, पठानकोट के लिए कुल्लू से सीधी बसें चलाएगा। इसके लिए समय सारिणी भी निर्धारित कर दी गई है।

कुल्लू और मंडी के बीच सड़क बहाल होते ही लंबे रूटों की बसों को आईएसबीटी कुल्लू और मनाली से 6 सितंबर को चलाने की तैयारी है।मौसम ने साथ दिया तो बस सेवा शुरू हो जाएगी। फिलहाल कुल्लू से चलने वाले 16 लंबे रूटों की बसों को मंडी से ही चलाया जा रहा है।

मंडी बस अड्डे से ही वोल्वो, एसी, डीलक्स और साधारण बसों को समय सारिणी के अनुसार दौड़ाया जा रहा है। कुल्लू से लंबे रूटों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें टैक्सी कर मंडी आना पड़ रहा है।

Buses will run directly from Kullu to Delhi timetable fixed

एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि सड़क बहाल रही तो मनाली से बसों का संचालन लंबे रूटों पर शुरू कर दिया जाएगा।

कुल्लू से दिल्ली, चंडीगढ़ व पठानकोट के लिए बसें चलेंगी। इसी प्रकार मनाली बस अड्डे से जालंधर, मलेरकोटला, जम्मू, धर्मशाला, हरिद्वार और शिमला के लिए बसें दौंडेंगी।

दिल्ली जाने वाले यात्री ध्यान दें, कल से मुकरवा चौक तक जाएंगी बसें

उधर, 7 से 10 सितंबर तक एचआरटीसी की दिल्ली जाने वाली बसें मुकरवा चौक पर तक ही जाएगी। दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। कुल्लू-मनाली और मंडी से दिल्ली के लिए कई सीधी बसें चलती हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने पहले ही इस संबंध में सूचना जनहित में जारी कर दी है। ताकि मुकरवा चौक पहुंचने पर उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडी मंडलीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली के लिए जाने वाली व दिल्ली से आने वाली बस सेवा 10 सितंबर मध्य रात्रि तक मुकरवा चौक दिल्ली रहेगी। यात्रियों से आग्रह किया कि वह दिल्ली के लिए यात्रा कार्यक्रम उसी अनुसार तय करें।

 

Leave a Reply