कॉलेज विद्यार्थियों के अब ऑनलाइन बनेंगे बस पास, इसी सत्र से मिलेगी सुविधा

200

शिमला : कॉलेज बस पास बनाने के लिए छात्रों को अब एचआरटीसी के काउंटरों पर लंबी कतारों में घंटों खड़े नहीं रहना होगा। निगम प्रबंधन इसी सत्र से कॉलेज छात्रों को ऑनलाइन बस पास की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है।

निगम प्रबंधन ने इसके लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है। सॉफ्टवेयर की मदद से कॉलेज छात्रों एचआरटीसी बस पास ऑनलाइन बना सकेंगे। पहले चरण में यह सुविधा शिमला से शुरू करने की योजना है। दूसरे चरण में ऊना और हमीरपुर को सुविधा से जोड़ा जाएगा।

निगम के प्रबंध निदेशक शुक्रवार को ऑनलाइन कॉलेज बस पास बनाने का डेमोंसट्रेशन लेंगे। निगम प्रबंधन ने एचआरटीसी की सभी सुविधाएं यात्रियों को ऑनलाइन माध्यम से देने की योजना पर काम शुरू किया है।

इसकी शुरुआत कॉलेज छात्रों को ऑनलाइन बस पास की सुविधा से की जा रही है। इसके बाद स्कूली बच्चों के बस पास भी ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इतना ही नहीं एचआरटीसी के सभी रियायती कार्ड भी लोग ऑनलाइन बनवा सकेंगे। सुविधाएं ऑनलाइन होने से लोगों को सहूलियत होगी।

Bus passes for college students will now be made online

ऐसे बनेगा कॉलेज छात्रों का बस पास

छात्रों को एचआरटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाना होगा। यहां उपलब्ध फार्म भरना होगा। फार्म सीधे कालेज प्रधानाचार्य तक पहुंच जाएगा। प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापन करने के बाद आवेदन संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक के पास पहुंच जाएगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद छात्र को एसएमएस से सूचना दी जाएगी। पास का किराया छात्र ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। इसके बाद पास डाउनलोड और प्रिंट करने का विकल्प भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा।

स्कूली बच्चों के बाद में बनेंगे ऑनलाइन पास

कॉलेज छात्रों की सुविधा के लिए बस पास ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है। भविष्य में स्कूली बच्चों के बस पास और रियायती कार्ड भी ऑनलाइन जारी होंगे।

Leave a Reply