हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र कब, स्कूलों पर क्या स्टैंड लेगी सरकार? 16 फरवरी को फैसला

142

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक 16 फरवरी गुरुवार को बुलाई है। मुख्यमंत्री दिल्ली और गोवा के दौरे के बाद सोमवार दोपहर बाद शिमला पहुंच रहे हैं और आते ही कुछ विभागों की एमर्जेंसी मीटिंग रखी गई है।

सीमेंट विवाद पर ट्रक ऑपरेटरों के साथ भी आज ही बैठक होगी। इसके बाद 16 फरवरी को कैबिनेट की दूसरी बैठक होगी।

नई सरकार की पहली बैठक 13 जनवरी को हुई थी। 16 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में अपग्रेड किए गए स्कूलों को लेकर फैसला होगा और नए खोले जाए कालेजों को लेकर भी निर्णय सरकार लेगी।

सरकार बजट सत्र को लेकर भी इसी कैबिनेट में शेड्यूल फाइनल करेगी। विधानसभा का बजट सत्र इस बार लेट है और मार्च में ही यह शुरू होगा।

Leave a Reply