नेपाल विमान हादसे में 5 भारतीयों समेत 40 लोगों के शव बरामद

99

नेपाल में मध्य नेपाल के पोखरा क्षेत्र में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक यात्री विमान के मलबे से कम से कम 40 शव बरामद किए गए। विमान में 72 यात्री सवार थे। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

 

कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी ने दुर्घटनास्थल से बताया कि मलबे से छत्तीस शव निकाले गए हैं और आग बुझा दी गई है।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और उतरने से कुछ ही मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि विमान में 15 विदेशियों सहित 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

बता दें कि विमान हादसे में जान गंवाने वालों में संजय, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा नाम के भारतीय नागरिक शामिल हैं। अब तक 40 शव बरामद हो चुके हैं।

कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दावा किया है कि विमान हादसा मौसम की खराबी के चलते नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ है।

पायलट ने एटीसी से लैंडिंग परमिशन ले ली थी. पोखरा एटीसी से लैंडिंग के लिए ओके भी कह दिया गया था.

सिविल एविएशन ऑथरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थी इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है

Leave a Reply