दसवीं और बारहवीं की टर्म-2 की परीक्षाओं की तिथियां बदलेगा बोर्ड

100

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च में होने वाली 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं में बदलाव करने जा रहा है। यह बदलाव शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रस्तावित डेटशीट पर अभिभावकों और शिक्षकों से मांगी गई आपत्तियों और सुझावों के बाद किया जा रहा है।

शिक्षा बोर्ड जल्द ही परीक्षा की फाइनल तिथियों का शेड्यूल जारी करेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पिछले सप्ताह टर्म-2 की परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया था।

बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 11 मार्च, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से प्रस्तावित थीं। बोर्ड की ओर से जारी किया गया यह शेड्यूल प्रस्तावित था और एक सप्ताह तक अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थी।

बोर्ड के पास कई सुझाव और आपत्तियां आई हैं। बोर्ड प्रबंधन की मानें तो अधिकतर सुझावों में कुछ विषयों की परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव करने की मांग की है। तर्क दिया गया है कि कई परीक्षाओं के समय छुट्टियां कम हैं या फिर परीक्षाएं अन्य किसी विषय की परीक्षा के साथ इकट्ठी हो रही हैं।

बोर्ड से कुछ विषयों की तिथियों में बदलाव की मांग की है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने कहा कि बोर्ड की ओर से जारी किए गए प्रस्तावित शेड्यूल में कई अभिभावकों ने सुझाव दिए हैं।

बोर्ड प्रबंधन जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी करेगा। उन्होंने बताया कि कुछ ही विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव होगा।

Related Posts

Leave a Reply