शिमला : हिमाचल में कोरोना वायरस के खिलाफ सख्ती का असर दिखने लगा है. बुधवार को प्रदेश में कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिससे समस्त प्रदेश ने राहत की सांस ली है. सभी 26 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बुधवार को शिमला में 10,नेरचौक में 10 और ऊना में 6 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शिमला में हुई दोनों लोगों की मौत की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.अब तक प्रदेश में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमे से अमेरिका से लौटे तिब्बती की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का साथ दें. क़ानून का पालन करें और स्वस्थ रहें.
कांगड़ा में आए थे 3 मामले
काँगड़ा जिला में कोरोना वायरस के टीम मामले सामने आने के बाद हडकम्प मच गया था. तिब्बती की मौत के बाद सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया है. प्रदेश में अब तक 99 सैम्पल जांचे जा चुके हैं. बुधवार को शिमला में 10,नेरचौक में 10 और ऊना में 6 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.बुधवार को शिमला में 10,नेरचौक में 10 और ऊना में 6 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.शिमला में हुई दोनों लोगों की मौत की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
2186 लोग हैं निगरानी में
प्रदेश में 2186 लोगों को निगरानी पर रखा गया है. इनमें 1373 लोगों को घर में आइसोलेट किया गया है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश ज़ारी किए हैं कि जो भी लोग कोरोना प्रभावित देशों से आएं वे इसकी सूचना टोल फ्री नम्बर 104 पर दें. खुद को होम क्वारटाईन करें ताकि वायरस न फ़ैल सके. लॉक डाउन के बाद कर्फ्यू लगाने के सरकार के निर्णय में लोग भी सहयोग कर रहे हैं.
सीएम ने की हालात की समीक्षा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सभी उपायुक्तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर कर्फ्यू लगाये जाने के बाद के हालात पर चर्चा की है.उपायुक्तों को कर्फ्यू में ढील देने की अवधि निश्चित करने व लोगों को वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि सरकार का साथ दें. क़ानून का पालन करें और स्वस्थ रहें.