रुकी भर्तियों पर बड़ी खुशखबरी, खत्म होने जा रहा रिजल्ट की आस में बैठे अभ्यर्थियों का इंतजार

195

शिमला : पेपर लीक के मामले में हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद रुकी पड़ी भर्तियों को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। परेशान अभ्यर्थियों की चिंताओं को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्य सचिव को इस मामले में कदम उठाने को कहा था।

मुख्य सचिव ने सोमवार को संबंधित विभागों के साथ एक बड़ी बैठक की है। इस बैठक में कार्मिक विभाग, विधि विभाग और लोक सेवा आयोग को भी शामिल किया गया है।

विजिलेंस ब्यूरो से भी रिपोर्ट मांगी गई थी। ब्यूरो को कहा गया है कि जो पोस्ट कोड जांच से बाहर आ गए हैं, उनकी क्लोजर रिपोर्ट सरकार को भी दी जाए। इसके बाद लोक सेवा आयोग ऐसी भर्तियों के मामले में रिजल्ट डिक्लेयर करेगा।

यह भी पढ़ें >>

मई माह के अंत में जारी होगा 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

Leave a Reply