हिमाचल प्रदेश में 4 दिन बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट ज़ारी

133

आने वाले चार दिनों में हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है, वहीं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

इससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल सकेगी। किसान व बागबान भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल हिमाचल के मैदानी इलाकों के साथ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी गर्मी का कहर बरपने लगा है।

राजधानी शिमला में भी काफी ज्यादा गर्म मौसम था , जिसमें मंगलवार को थोड़ी राहत शाम के समय मिली है।

मौमस की विभाग की मानें तो प्रदेश में चार दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। बुधवार से मौसम खराब हो जाएगा, वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने का भी पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दिया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नौ, दस और 11 अप्रैल को राज्य के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि दस, 11 और 12 अप्रैल को कहीं-कहीं बारिश की आशंका है

शिकुंला दर्रे पर दौड़ी गाड़ियाँ
समुद्र तल से 16558 फुट ऊंचे शिंकुला दर्रा मंगलवार को अधिकारिक तौर पर वाहनों के लिए बहाल हो गया है। मंगलवार को बीआरओ की योजक परियोजना के मुख्य अभियंता राजेश राय ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।

करीब डेढ़ महीना बाद दारचा-शिकुंला दर्रा-लेह वाया जांस्कर खुल गया है। टीम ने एक सप्ताह पहले मनाली-दारचा-लेह-लद्दाख की जांस्कर घाटी को जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा बहाल कर दिया था।

अब इसे मंगलवार को अधिकारिक तौर पर बहाल किया गया है। मार्ग की बहाली को बीआरओ के 70 आरसीसी की 12 मशीनों के साथ 80 जवान मोर्चा संभाले हुए है।

Leave a Reply