शिमला : मौसम विभाग की मानें, तो मंगलवार को फिर से बारिश-बर्फबारी होगी। 21 जनवरी को जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 22 जनवरी को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 23 जनवरी से राज्य में फिर से धूप खिलेगी।
शिमला व कल्पा में हुई बर्फबारी
गत शनिवार शाम के समय ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर बर्फबारी हुई। जिला शिमला के खदराड़ा व कोठी में सबसे ज्यादा पांच सेंटीमीटर हिमपात रिकार्ड किया गया है। वहीं छतरी में दो, ठियोग व सराहन में एक सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। शिमला व कल्पा में भी हल्की बर्फबारी हुई। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई है, जिसमें फिर से प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया था, मगर सोमवार को खिली धूप से अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री तक का उछाल दर्ज किया गया है।
सोमवार को बढ़ा था तापमान
शिमला के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा चार डिग्री की बढ़ोतरी आंकी गई है। ऊना के पारे में तीन, सोलन व भुंतर में दो, चंबा, धर्मशाला और सुंदरनगर के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। कल्पा, नाहन और डलहौजी को छोड़कर शेष हिमाचल के तापमान में इजाफा आया है। बारिश-बर्फबारी होने के चलते न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आई है।
कई जगह माइनस डिग्री है तापमान
शिमला, कल्पा, केलांग, मनाली, डलहौजी व कुफरी का तापमान माइनस डिग्री में चल रहा है। सुंदरनगर का तापमान शून्य डिग्री में दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्र्री की गिरावट रिकार्ड की गई है। ऐसे में अगर फिर से बारिश-बर्फबारी होती है, तो जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को पहाड़ों पर कुछ स्थानों पर फिर से बर्फबारी होगी। मैदानी इलाकों में इस दौरान बारिश दर्ज की जाएगी। 21 जनवरी को समूचे राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। राज्य में 23 जनवरी से मौसम साफ बना रहेगा।
कहां, कितना रहा तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
शिमला 11.6 -0.6
सुंदरनगर 17.6 0.9
भुंतर 16.8 3.3
कल्पा -0.1 -8.4
धर्मशाला 9.4 2.2
ऊना 21.0 4.8
सोलन 17.5 0.5
नाहन 14.2 7.7
केलांग -5.8 -14.6
कांगड़ा 18.1 3.1
चंबा 14.9 1.0
डलहौजी 4.2 -2.4