इग्रू में दाखिले शुरू, बीएड-पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग-पीएचडी के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई

268

इग्नू ने ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाने वाले प्रोग्रामों के लिए जनवरी, 2024 एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दी है। ओडीएल के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2024 है।

उम्मीदवार ignouadmission. samarth. edu.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन मोड में ऑफर किए जाने वाले प्रोग्रामों की लिस्ट ignouadmission. samarth. edu.in पर उपलब्ध है। नए उम्मीदवारों को नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी।

उन्हें सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा। साथ ही अपने लिए प्रोग्राम को सिलेक्ट करना होगा। उम्मीदवारों अप्लाई करते समय सभी निर्देश सावधानी से पढ़ें।

यूनिवर्सिटी जिन विषयों के लिए प्रोग्राम का आयोजन करता है, उसमें मास्टर्स, बैचलर्स, पीजी डिप्लोमा और पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के अलावा एप्रिसिएशन और अवेयरनेस लेवल के प्रोग्राम शामिल हैं।

इस प्रोग्राम के अलावा इग्नू ने तीन अन्य प्रोग्रामों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। ये प्रोग्राम बीएड, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पीएचडी हैं।

Leave a Reply