हिमाचल में अब तक 75 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

229

शिमला : हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को भी ऊना जिला का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह 27 वर्षीय व्यक्ति हरोली का रहने वाला है. यह व्यक्ति महाराष्ट्र से मोहाली व उसके बाद 12 मई को ऊना आया था. पिछले दिनों में हमीरपुर,सिरमौर,काँगड़ा,बिलासपुर से कोरोना के 7 मामले आए थे. ऊना का मामला आने के साथ ही हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 75 पहुँच गया है.अभी -अभी प्राप्त समाचार के अनुसार हमीरपुर के भोटा से मंडी के नेरचौक अस्पताल के लिए रेफर हुए कोरोना संक्रमित की रास्ते में ही मौत हो गई है.

रेड जोन से आया था

रेड जोन से आने के कारण इसे पालकवाह क्वारनटाईन सेंटर पर रखा गया था. जांच करने पर इस व्यक्ति का सैम्पल पॉजिटिव आया है.इसके साथ ही ऊना जिले में कोरोना के कुल 18 मामले हो गए हैं तथा 2 एक्टिव मामले हो गए हैं.

डॉ. रमन ने दी जानकारी

ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रमन ने मामले की पुष्टि की है.उन्होंनें बताया कि कोरोना संक्रमित को ऊना के हरोली कोविड अस्पताल में शिप्ट किया गया है.

4 जिलों से आए थे 7 मामले

पिछले दिनों में हमीरपुर,सिरमौर,काँगड़ा,बिलासपुर से कोरोना के 7 मामले आए थे. ऊना का मामला आने के साथ ही हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 75 पहुँच गया है.

Leave a Reply