जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आज धर्मशाला पहुंचेंगे 20 देशों के 70 मेहमान

858

धर्मशाला : धर्मशाला में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से हिमाचल प्रदेश को दुनिया भर में ब्रांडिंग करने का एक बेहतर अवसर मिला है। यह सम्मेलन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के संकल्प को और आगे बढ़ाने में मददगार होगा।

19-20 अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा के लिए विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि धर्मशाला आएंगे। हिमाचल में उनके प्रवास को यादगार बनाने के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं।

सरकार ने जिला प्रशासन को यह तय बनाने को कहा है कि जी-20 समूह के प्रतिनिधियों के लिए यहां सभी इंतजाम चौक चौबंद हों। साथ ही उन्हें हिमाचल और कांगड़ा की विरासत, कल्चर के साथ साथ, खानपान, कला, हैंडीक्राफ्ट से भी रू-ब-रू कराया जाएगा।

उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने को संकल्पबद्ध हैं।

ऐसे में जी 20 समूह के प्रतिनिधियों को यहां आगमन बहुत उत्साहवर्धक है। यह दुनिया भर में प्रदेश की ब्रांडिंग का शानदार मौका है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

सभी प्रबंधों को अंतिम रूप से जांचने के लिए उन्होंने एडीसी सौरभ जस्सल और एडीएम रोहित राठौर समेत तमाम प्रशासनिक अमले के साथ सोमवार को एयरपोर्ट और आयोजन स्थल का दौरा किया।

धर्मशाला का शृांगार

जी-20 के लिए धर्मशाला शहर की खास सजावट की गई है। डीसी कांगड़ा डा. जिंदल का कहना है कि कांगड़ा एयरपोर्ट की साज सज्जा के अलावा एनएच संग अन्य सडक़ों के दोनों ओर ब्रांडिंग और भवनों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था भी रेडिसन ब्लू में ही रहेगी।

नए अनुसंधानों पर चर्चा

डा. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को होने वाले जी20 सम्मेलन में ‘रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग‘ विषय के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी।

इसमें विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जी-20 सम्मेलन के लिए होटल रेडिसन ब्लू को चिन्हित किया गया है।

हिमाचली पकवानों के साथ कांगड़ा चाय परोसी जाएगी

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे विभिन्न देशों के साइंटिस्ट, नीति निर्माता और विशेषज्ञ 18 अप्रैल को कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां पर उनका हिमाचली परंपरा के अनुरूप स्वागत सत्कार किया जाएगा।

साथ ही उन्हें सिडडू तथा अन्य हिमाचली पकवान और एप्पल टी, कांगड़ा टी जैसे पेय सर्व किए जाएंगे। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने बताया कि 19 अप्रैल को दिन में तकनीकी सत्र होंगे,

वहीं रात्रि में मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘गाला डिनर’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे, गाला डिनर का आयोजन एचपीसीए में होगा। मुख्यमंत्री मेहमानों को हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स देकर सम्मानित करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस जी-20 बैठक में हिमाचल की लोक संस्कृति को प्रोमोट करने के लिए विभाग यहां के पारंपरिक वस्तुओं के गिफ्ट तैयार करके विदेशी महमानों को दिया जाएगा। गिफ्ट के तौर पर दिए जाने वाले इन वस्तुओं की अभी विभाग ने पहली सूची तैयार की गई थी

धर्मशाला में होने वाली जी-20 बैठक में आने वाले अतिथियों को फूलों वाली किन्नौरी टोपी और शॉल सहित अधिकतर जिले की पारंपरिक वस्तुओं को उपहार स्वरूप भेंट देने के लिए किन्नौरी की शॉल और टोपी सहित मेटल क्राफ्ट , कांगड़ा की पेंटिंग,

चाय और वुडक्राफ्ट, चंबा का रुमाल, शहद, जरिस, चुख और थाल, सिरमौर का मेटल क्राफ्ट ऐसी करीब 10 वस्तुओं की लिस्ट तैयार की गई है जिन्हें गिफ्ट पैक में तैयार करके यहां आने वाले अतिथियों को उपहार के तौर पर दी जाएगी।

इसके अलावा हो सकता है डांगरू, नरसिंघा मेटल क्राफ्ट के उपहार की लिस्ट में शामिल हो सकता है

शिखर सम्मेलन में जुटने वाले अतिथियों के मनोरंजन के लिए भी अलग से इंतजाम किया जाएगा। यहां के पारंपरिक लोक नृत्य के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया जाएगा।

जी-20 सम्मेलन के लिए 20 देशो के विदेशी मेहमान सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचने शुरू हो जायेंगे हवाई आड़े पर पहाड़ की कला व संस्कृति की झलक भी एयरपोर्ट पर दिखाई जाएगी

योग भी करेंगे डेलीगेट्स

जी-20 सम्मेलन में तकनीक व विज्ञान पर चर्चा के अलावा डेलीगेट्स योगाभ्यास भी करेंगे । 20 अप्रैल को आयुष विभाग के सौजन्य से मेहमानों के लिए सुबह साढ़े 6 बजे आयोजन स्थल पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा।

करीब पौने घंटे के इस सत्र में आयुष विभाग के प्रशिक्षक डेलीगेट्स को योगाभ्यास कराएंगे। 20 अप्रैल को योग सत्र में भाग लेने के उपरांत प्रतिनिधि धर्मशाला व आसपास के स्थानों के भ्रमण पर रहेंगे।

चाय बागानों में जाएंगे

20 अप्रैल को डेलीगेट्स धर्मशाला के नरघोटा में चाय बागानों का दीदार करेंगे। वे बागान में चाय की पत्तियां चुनने का अनुभव भी लेंगे। वे मान टी फैक्टरी में चाय की प्रोसेसिंग जानने के साथ ही चाय के विविध फ्लेवर्स का टेस्ट भी लेंगे।

उसके उपरांत वे कांगड़ा कला संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। कला संग्रहालय में हिमाचली कला-संस्कृति और शिल्प से रू-ब-रू होने के साथ ही लाईव कांगड़ा पेंटिंग भी का भी अनुभव ले सकेंगे। 21 अप्रैल को कांगड़ा हवाई अड्डे से मेहमानों की वापसी होगी।

जी-20 के सदस्य देश

जी-20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाईटेड किंगडम,

संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। ऐसे में धर्मशाला में होने वाले सम्मेलन में इन देशों के 70 के करीब प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।

प्रदर्शनी भी सजेगी

प्रदेश सरकार की ओर से जी-20 सम्मेलन के दौरान काफ्रेंस वेन्यू पर साइंस व प्रौद्योगिकी, हैंडीक्राफ्ट पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इसमें आईएचबीटी पालमपुर और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा साइंस-प्रौद्योगिकी के नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं हथकरघा-हस्तकला से जुड़े उत्पादों के प्रदर्शनी व बिक्री काउंटर भी लगाए जाएंगे।

डेलीगेट्स उत्पादों को खरीद भी सकेंगे। इसके लिए यूपीआई आधारित भुगतान की व्यवस्था रहेगी।

मुख्य सचिव-डीजीपी ने परखी जी-20 की तैयारियां

धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को होने वाली जी-20 बैठक को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सोमवार को धर्मशाला का दौरा किया।

उन्होंने इस दौरान जी-20 बैठक को लेकर की जा रही तैयारियों को परखा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने गगल एयरपोर्ट, रेडिसन ब्लू होटल, एचपीसीए स्टेडियम सहित बैठक से जुड़े सभी स्थानों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि यहां जी-20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में हाने वाली जी-20 बैठक प्रतिनिधियों के लिए सुगम हो और वे यहां से अच्छी स्मृतियां लेकर जाएं इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने जी-20 बैठक और इस दौरान आने वाले महमानों के आतिथ्य सत्कार से जुड़े हर पहलू को धर्मशाला में परखा और व्यवस्थाओं को उच्च स्तरीय बनाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए गए।

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल, डीआईजी संतोष पटियाल, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply