नाबार्ड के तहत हिमाचल में 15 सड़कों को मिली मंजूरी

66

शिमला : नाबार्ड में हिमाचल प्रदेश के लिए प्रोजेक्ट की मंजूरी का सिलसिला लगातार जारी है। एक महीने में दूसरी खेप विभाग के पास पहुंच गई है। इस खेप में 15 ग्रामीण सड़कों को मंजूरी मिली है। 123 करोड़ रुपए से इन सड़कों का निर्माण होगा। इससे 98.81 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य तय किया है।

इसमें दस फीसदी राज्य सरकार की हिस्सेदारी होगी और राज्य को करीब 12 करोड़ 30 लाख रुपए चुकाने होंगे, जबकि 111 करोड़ रुपए ऋण के तौर पर पीडब्ल्यूडी को नाबार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इन 15 प्रोजेक्ट में से सबसे ज्यादा आधा दर्जन प्रोजेक्ट मंडी के हिस्से आए है। जबकि कांगड़ा और कुल्लू को तीन-तीन, चंबा, हमीरपुर और सिरमौर को एक-एक प्रोजेक्ट मिला है। इन प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पीडब्ल्यूडी आगामी एक महीने में पूरी करेगा।

15 roads got approval NABARD

इसके बाद टेंडर प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। फरवरी महीने से इन सडक़ों का निर्माण शुरू होने की संभावना है। सड़कों के लिए नाबार्ड से तीन किस्तों में भुगतान किया जाएगा।

गौरतलब है कि अब तक बीते पांच महीनों में नाबार्ड के पीडब्ल्यूडी के 62 प्रोजेक्ट मंजूर हो गए है। इन प्रोजेक्ट में 495.152 करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है। इनमें सबसे बड़ी मंजूरी अगस्त महीने में मिली थी।

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि नाबार्ड में 15 प्रोजेक्ट की दूसरी मंजूरी मिल गई है। इस महीने में अब तक दो किस्तों में 31 प्रोजेक्ट मंजूर हो चुके है।

विभाग आगामी 30 दिन में इन प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करेगा और इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नाबार्ड के इन प्रोजेक्ट से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार होगा, जो सडक़ें बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थी उनकी मरम्मत हो सकेगी।

विभाग आगामी तीन सालों में सभी मंजूर प्रोजेक्ट के काम पूरे कर लेगा।

15 roads got approval NABARD

इन सड़कों को मिली मंज़ूरी

मंडी :- महोटा से बागशेर 14 किलोमीटर करसोग डिवीजन
नैरा से इमला खड्ड बरलपुल 1.33 किलोमीटर करसोग डिवीजन, सिखनमट्ट से कसान वाया मोरगलू, ग्राम पंचायत उपरली सुरारी, सदर और भारगांव 3.50 किलोमीटर डिवीजन सदर, चमियाना-भतोह वाया मैरा कुशेरी छह किलोमीटर डिवीजन मंडी रिसा से चौक वाया फागलू-मसडवान-कुठेड़-मचलान दस किलोमीटर डिवीजन सरकाघाट, सरकाघाट से खलरड़ू वाया लकवानू-सूरजपुर-बारी-बरछवाड़
कांगड़ा : – संपर्क मार्ग अंबर गांव में सलयानी खड्ड पर पुल का निर्माण 2.77 किलोमीटर
भारथ से चौकी भरसोला वाया डैन संपर्क मार्ग डिवीजन सुलाह 8.05 किलोमीटर
देहरा-अमला-गबला-अंददरार-तरसूह-बिरता-जोगीपुर-उज्जैन-सेवाकर-नेताहर वाइडिंग ब्लॉक कांगड़ा 11.03 किलोमीटर
कुल्लू : – जोहल जेस्टा अशनी पुन रोड डिवीजन बंजार 4.60 किलोमीटर, जवाली टिंडा वाया सेरी बेला बियोगी रोड डिवीजन बंजार 4.70 किलोमीटर, रानाबाग से कंडीबाग अपटू बालू डिवीजन आनी 12.85 किलोमीटर
चंबा : – लाहल से बगरू चार किलोमीटर डिवीजन भरमौर
हमीरपुर :- भराड़ी-नंदन-प्लासी-बेगटू-मैर रोड डिवीजन भोरंज 2.39 किलोमीटर
सिरमौर :- सलवाला-सतौन रोड डिवीजन तिलोड़धार 9.61 किलोमीटर

Leave a Reply