10वीं-12वीं के छात्र भी दे सकेंगे पैट लीट की परीक्षा, जल्द करें आवदेन

249

हिमााचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से मई में ली जाने वाली बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेस टेस्ट (लीट) की प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए आठ व 12 दिन शेष है।

विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले जल्द आवेदन करना होगा। इस परीक्षाओं में 10वीं व जमा दो के छात्र भी परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे।

बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा लीट के लिए योग्यता जमा दो व दसवीं, जमा दो व आईटीआई है।

इसकेे अलावा जो विद्यार्र्थी जमा दो व 10वीं में अपीयर हुए है, वे भी प्रवेश परीक्षा में भाग ले पाएंगे। उन विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के दौरान अपने शैक्षणिक दस्तावेज काउंसिलिंग कमेटी के समक्ष रखने होंगे।

10th-12th students will also be able to appear for PAT LEET exam

पैट की प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि दो मई निर्धारित की गई है और लीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि छह मई है। पैट की परीक्षा 21 मई को होने जा रही है, वहीं लीट की परीक्षा 28 मई को होगी।

उधर, तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग (पैट-2023) के लिए लगभग 3200 व द्वितीय वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग (लीट-2023) के लिए लगभग 978 सीटें भरी जानी हैं।

इसके लिए अभी तक लगभग तीन हजार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। कई अभ्यर्थियों ने अपनी ऑनलाइन फीस जमा नहीं करवाई है। उन्हें बोर्ड की ओर से सूचना दी गई है कि अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथियों से पहले अपनी फीस जमा करवा दें, अन्यथा उनका पंजीकरण रद्द माना जाएगा।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें।

Leave a Reply