हिमाचल में गुरूवार को आए कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले

304

शिमला : हिमाचल में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 20 नए मामले आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8 मामले कांगड़ा के हैं, 4 मामले ऊना जबकि हमीरपुर, सोलन और चंबा में 2-2 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा सिरमौर और शिमला में भी 1-1 संक्रमित मिला है। राज्य में 20 नए मामलों के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 474 हो गई है। प्रदेश में अब तक 6 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

एक्टिव मरीज 181

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 181 रह गई है। गौरतलब है कि प्रदेशभर से कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 1282 सैंपल जांच के थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 989 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि छह सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 200 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा गुरुवार  को मिले बाकी पॉजिटिव बुधवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं।

अब तक जांचे 50 हजार 222 सैंपल

हिमाचल में अब तक कुल 50 हजार 222 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 49 हजार 465 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में अब कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या 470 हो गई है। इसके अलावा 276 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 177 रह गई है। हिमाचल में छह लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            50222

कुल नेगेटिव           49465

कुल पॉजिटिव         474

ठीक हुए               276

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 11

उपचाराधीन           181

कोरोना से मौत        06

Leave a Reply