मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए हिमाचल में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अलर्ट से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन और विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं और इससे क्षेत्र में सडक़ें बाधित रह सकती हैं।
बीते चौबीस घंटे के दौरान कोटखाई में 24.2 मिलीमीटर, भरमौर में 20.0 मिमी, धौलाकुआं में 16.5 मिमी, खदराला में 15.0 मिमी, नारकंडा में 12.0, सोलन में 12.0, मनाली में 11.0, रोहडू में 5.0,
शिमला में 4.8, धर्मशाला में 2.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। बीते चौबीस घंटे के दौरान शिमला में 24.0, सुंदरनगर में 33.0, धर्मशाला में 30.0, ऊना में 33.0, नाहन में 30.5,
सोलन में 30.3, कांगड़ा में 32.0, मंडी में 31.6, बिलासपुर में 35.5, हमीरपुर में 33.1 और चंबा में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।