हिमाचल दिवस पर क्या सौगात देंगे सीएम सुक्खू, कर्मचारियों को एरियर और महंगाई भत्ते का इंतजार

150

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल को जनजातीय जिला लाहुल स्पीति से क्या सौगात देंगे? यह आजकल चर्चा का विषय है। आम लोगों से अलग सरकारी कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के एरियर और महंगाई भत्ते का इंतजार है।

इन दोनों मदों में राज्य सरकार को अभी 10 हजार करोड़ से ज्यादा का भुगतान चुकाना है। सरकारी कर्मचारी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मुख्यमंत्री 15 अप्रैल को महंगाई भत्ते को लेकर कोई घोषणा करेंगे। राज्य में 11 फ़ीसदी महंगाई भत्ता लंबित है और भारत सरकार की तीन किस्तों का भुगतान अभी राज्य सरकार ने नहीं किया है।

एरियर को लेकर हालांकि अभी कर्मचारियों में ज्यादा उम्मीद नहीं है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू भी एरियर को लेकर दो साल इंतजार करने की बात पहले कर चुके हैं।

दूसरी तरफ राज्य की कोषागार की बात करें तो मार्च, 2023 के महीने में ही 3600 करोड़ लोन की राशि कोषागार में पड़ी है। इसके बावजूद वेतन और पेंशन के अलावा कोई और वित्तीय भुगतान करने को लेकर राज्य सरकार के सामने एक मजबूरी भी है।

दरअसल हिमाचल सरकार नए वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में कोई लोन नहीं ले सकती। भारत सरकार से आने वाला पैसा भी शुरू में थोड़ा लेट आता है।

ऐसे में एडवांस लोन के माध्यम से अगले तीन महीने के लिए ट्रेजरी का बैलेंस क्रिएट किया गया है। यानी जून महीने तक राज्य सरकार ने अपनी प्रतिबंध देनदारियों को मार्च में लिए गए लोन की राशि की मदद से चलाना है।

ऐसे में क्या मुख्यमंत्री इस राशि में से महंगाई भत्ते के लिए कुछ घोषणा करेंगे, यह 15 अप्रैल को ही पता चलेगा। वह 13 अप्रैल की कैबिनेट के लिए शिमला में होंगे और यह संभव है कि इसी दिन मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ हिमाचल दिवस की घोषणाओं को लेकर चर्चा हो।

मुख्यमंत्री 15 अप्रैल की हिमाचल दिवस पर राज्य पुरस्कारों को भी बांटेंगे।

इस बार सिविल सर्विस अवार्ड से रोग निवारण कार्यक्रम की टीम के लिए एनएचएम के मिशन डायरेक्टर के माध्यम से दिया जा रहा है। तीन लोगों को प्रेरणा स्रोत सम्मान दिए जा रहे हैं।

इसमें करसोग के पदमश्री नेकराम शर्मा, कोटखाई के प्रेम सिंह चौहान और पाइन ग्रोव स्कूल कसौली के प्रिंसीपल कैप्टन एजे सिंह शामिल हैं। हिमाचल गौरव पुरस्कार लोकेश चंदेल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रानी, लोक गायक करनैल राणा और नेमचंद ठाकुर को दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply