बरसात जैसा कहर मचा रही बारिश का कहर अभी जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ तीन मार्च से दोबारा सक्रिय होगा और हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश होगी जिसके लिए यलो अलर्ट दिया गया है.
वहीं प्रदेश के तीन जिलों चंबा, लाहौल.स्पीति और कांगड़ा के ऊंचाई वाले एरिया में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है जिनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके बाद 4 मार्च से प्रदेश में मौसम के साफ रहने की बात कही गई है। तब प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल शनिवार की बात करें तो शनिवार को राजधानी शिमला समेत कई क्षेत्रों में हलकी बारिश दर्ज की गई है वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हलकी बर्फबारी का दौर जारी रहा।
शनिवार को भी प्रदेश भर में बादल छाए रहे। शिमला में सुबह के समय हल्की धूप निकली थी मगर दोपहर में यहां बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। लोग कड़ाके की ठंड का एहसास कर रहे हैं।
राज्य के जिन स्थानों पर शुक्रवार को अधिक हिमपात हुआ है वहां पर लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद अब पुनर्वास का कार्य शुरू हो गया है। मौसम खिलने के साथ ही सडक़ों, घरों पर से बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
लोक निर्माण विभाग और बीआरओ की मशीनरी सडक़ों पर उतर गई है और कई जगहों पर मार्गों को खोलने का काम भी किया गया है। तीन मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद अब दोबारा से प्रशासन सतर्क हो गया है।
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को भी स्कूलों को बंद रखा गया। दो मार्च को रविवार होने के चलते वैसे ही सभी स्थानेंा पर छुट्टी होगी मगर तीन मार्च को क्या किया जाएगा इसके बारे में सोचा जा रहा है।
राज्य के लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा के इलाकों में शनिवार को स्कूल बंद रहे वहीं किन्नौर में भी कमोवेश यही स्थिति है। प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इसे लेकर कहा है कि पिछले दो दिनों में राज्य में भारी बर्फबारी और बारिश हुई है।
इससे कुछ जगहों पर लाभ हुआ है और कुछ जगहों पर नुकसान भी हुआ है। 583 संपर्क मार्ग बाधित हैं और कई जगहों पर पांच राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं।
जहां भी सड़कें अवरुद्ध हैं वहां बर्फ हटाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द आवाजाही को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। पूरे प्रदेश मेंं मशीनरी जुटी हुई है और सडक़ों की बहाली कर दी जाएगी।
कहां कितनी बारिश.बर्फबारी
बीते 24 घंटों के दौरान जमकर बारिश और बर्फबारी हुई है। भुंतर में 112.2, जोत 108.8, जोगिंद्रनगर 108.0, सेऊबाग 106.0, बंजार 92.0, धर्मशाला 85.2, मनाली 82.0, बैजनाथ 78.0, पालमपुर 75.6, करसोग 68.2, रामपुर 60.0 व शिमला में 25.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। खदराला में 20.0, कोठी 15.0, निचार 5.0 व जोत में 4.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
15 फीसदी अधिक बरसे बादल
फरवरी में प्रदेश में सामान्य से 15 फीसदी अधिक बारिश हुई है। बीते बुधवार तक प्रदेश में सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश हुई थी।
दो दिनों के दौरान हुई बारिश ने फरवरी की औसत बारिश में सुधार ला दिया है। फरवरी में 117 मिलीमीटर बारिश हुई। 101 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।