हिमाचल में 29 से बिगड़ेगा मौसम, नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद

148

शिमला : हिमाचल प्रदेश में भले ही क्रिसमस पर मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी लेकिन 29 दिसंबर से एक बार फिर मौसम खराब हो रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 29 और 30 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। ऐसे में नए साल पर बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जग गई है।

हालांकि 28 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। उधर, रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सुधार हुआ है। शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, कुल्लू और मनाली के तापमान में सुधार हुआ है।

प्रदेश में एकमात्र समदो क्षेत्र का पारा ही माइनस 1.8 चल रहा है। आगामी पांच दिनों तक मौसम साफ रहने से तापमान में और सुधार होगा। बिलासपुर और सटे हमीरपुर क्षेत्र में सुबह-सुबह धुंध पड़ रही है। शुष्क ठंड परेशान कर रही है।

क्षेत्र न्यूनतम पारा

शिमला 7.6
धर्मशाला 8.2
भुंतर 1.5
सोलन 2.0
चंबा 5.2
कुफरी 6.2
बरठीं 4.0
देहरा 9.0

Leave a Reply