डीसी ऑफिस शिमला में विजिलेंस की रेड, एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा कर्मचारी

99

शिमला : राजधानी शिमला के जिला उपायुक्त कार्यालय में विजिलेंस ने रेड डाली है, जिसमें एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल की राजधानी शिमला के डीसी ऑफिस में गुरुवार को विजिलेंस ने रेड की। इस दौरान विजिलेंस ने शिमला वक्फ बोर्ड के मेंबर सादिक मोहम्मद को रिश्वत हुए पकड़ा।

यह कुछ लोगों से वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को रिन्यू करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था। पीड़ित लोगों ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस की टीम दोपहर बाद डीसी ऑफिस पहुंची और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

विजिलेंस ने कमरा नंबर 408 पूछताछ के लिए हायर किया विजिलेंस के अधिकारियों ने उक्त आरोपी से पूछताछ के लिए डीसी ऑफिस का कमरा नंबर 408 हायर किया। यहां पर आरोपी से पूछताछ चल रही है। फिलहाल विजिलेंस इस बात की जानकारी जुटाने में जुटी है कि वह पहले भी इस मामले में संलिप्त था या नहीं।

Leave a Reply