यूजीसी नेट-जेआरएफ एग्जाम में चमके हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के 23 होनहार

52

शिमला : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए ने दिसंबर सत्र के यूजीसी नेट परिणाम 2023 की घोषणा की। जो उम्मीदवार दिसंबर सत्र के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट और एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं।

उम्मीदवारों को परीक्षा में अपने अंक जांचने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का यूज करना होगा। बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर, 2023 परीक्षा छह से 19 दिसंबर, 2023 तक 292 शहरों में 83 विषयों पर आयोजित की गई थी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के होनहारों ने एक बार फिर से विभाग का नाम रोशन कर दिया।

विभाग से एमएड और एमए एजुकेशन कर रहे छात्रों ने यूजीसी नेट और जेआरएफ की कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह शिक्षा विभाग के लिए एक आनंद एवं हर्ष का क्षण है।

शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के छह छात्रों ने यूजीसी जेआरएफ तथा 17 छात्रों ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। शिक्षा विभाग के अध्यक्ष और शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर अजय कुमार अत्री ने सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

विभाग अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी छात्रों ने अब सहायक आचार्य की परीक्षा के लिए अपनी योग्यता बना ली हैं तथा भविष्य में अवश्य ही शिक्षा क्षेत्र में एक अच्छे पद पर कार्यरत होंगे।

इन्हें मिली कामयाबी

यूजीसी जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में प्रियंका गिल, भूपेंद्र कुमार, मनदीप, ज्योति, रचना देवी और साहिल रहे और यूजीसी नेट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में ललित शर्मा, कामिनी, रमेश, पूजा, सविता, प्रियंका, रंजना, पंकज ठाकुर, रूपांशी कश्यप, ऐश्वर्या चौहान, दीक्षा शर्मा, ज्योति शर्मा, कृतिका, शीतल किशोर, अंकुश पटियाल, रक्षित भाटिया और ज्योत्सना रहे। विभाग के अन्य आचार्यों डा. चमन लाल बंगा, डा. युद्धवीर, डा. कनिका हांडा और डा. राकेश कुमार शर्मा ने भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी है।

Leave a Reply