हमीरपुर व मंडी की दो पॉजिटिव महिलाओं ने तोड़ा दम, सोमवार को आए 20 नए मामले

347

शिमला : हिमाचल के हमीरपुर और मंडी में सोमवार को दो कोरोना पीडि़त महिलाओं की मौत हुई है। दम तोड़ने वाली दोनों महिलाएं किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। हमीरपुर शहर के डुग्गा की 72 वर्षीय महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ा, जबकि नेरचौक के रत्ती वार्ड की 62 वर्षीय महिला ने स्थानीय मेडिकल कालेज में अंतिम सांस ली। इसके चलते प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।

20 नए मामले

इसके अलावा सोमवार को कोविड-19 के एक ही दिन में 20 नए मामले आए। सबसे ज्यादा आठ मामले कांगड़ा जिला में सामने आए हैं, जबकि शिमला और चंबा से चार-चार कोरोना पीडि़तों के अलावा बिलासपुर जिला में तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोलन में एक नया संक्रमित पाया गया है।

हमीरपुर

सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की पहली सूचना हमीरपुर जिला के बड़सर से आई। इस महामारी का एपिसेंटर बने हमीरपुर में मुंबई से लौटी 25 वर्षीय गर्भवती महिला संक्रमित पाई गई।

काँगड़ा

इसके बाद कांगड़ा जिला के डाढ़ में अहमदाबाद से वापसी करने वाले दो युवक कोरोना पीडि़त पाए गए। इसके तुरंत बाद अप्पर शिमला के देहा गांव में तीन युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई। शाम तक कोटखाई का मुंबई से लौटा 45 वर्ष का व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया।

चम्बा

हॉट स्पॉट बने चंबा जिला में भी कोरोना के चार नए मामले आए हैं। तमिलनाडु से लौटे इन संक्रमितों में दो पुखरी और दो तीसा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। इन चारों को ही अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।

बिलासपुर

बिलासपुर जिला के बरठीं, कोटलू (झंडूता) और नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के इंस्टीच्यूशनल सेंटर  में अलग-अलग रखे गए तीन व्यक्तियों में भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

सोलन

इसके अलावा सोलन जिला में एक गर्भवती महिला सहित दो नए मामले सामने आए हैं।

मंडी

इसी तरह मंडी में भी एक नया मामला सामने आया है। सोमवार को 20 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 223 हो गई है, जिनमें 151 एक्टिव केस हैं।

जांच के लिए भेजे थे 1052 सैंपल

गौरतलब है कि प्रदेश भर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1052 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें बिलासपुर जिला के 62, चंबा के 111, हमीरपुर के 181, कांगड़ा के 201, लाहुल-स्पीति के 83, मंडी के 139, शिमला के 97, सोलन के 43 और ऊना के 135 सैंपल शामिल थे।

656 की रिपोर्ट आई थी नेगिटिव

खबर लिखे जाने तक इनमें से 656 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि छह सैंपल्स पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 403 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। हिमाचल में अब तक कुल 28 हजार 346 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें से 27 हजार 596 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बिलासपुर में 11 पॉजिटिव मामलों में सात का उपचार चल रहा है। चंबा जिला में 18 मामलों में से सात पीडि़त अस्पताल में भर्ती हैं।

सबसे ज्यादा हमीरपुर के मरीज

हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 63 कोरोना मामलों में से 56 मरीज कोविड सेंटरों में हैं। कांगड़ा जिला में 59 मामले आ चुके हैं और 42 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में एकमात्र कोरोना पीडि़त उपचाराधीन है। मंडी जिला के 11 पीडि़तों में आठ कोविड सेंटर में भर्ती हैं।

शिमला में अब तक छह मरीजों में से चार कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। इनमें से एक की मौत और एक सरकाघाट की महिला स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से दो स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है।

सोलन जिला के कुल 20 पीडि़तों में से 11 कोविड सेंटर में हैं। ऊना जिला में अब तक कुल 30 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 13 ही उपचाराधीन हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            28346

कुल नेगेटिव           27596

कुल पॉजिटिव         223

ठीक हुए               63

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           151

कोरोना से मौत        05

Leave a Reply