चढ़ावे में अनियमितताओं के चलते दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट के दो कर्मचारी गिरफ्तार

48

दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक मंदिर ट्रस्ट के चढ़ावे की गिनती में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए टैंपल ऑफिसर संदीप सिंह की शिकायत पर पुलिस थाना बड़सर में केस दर्ज किया है।

इस मामले में जुटाए गए तथ्यों और पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रस्ट के दो मुलाजिमों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 55 वर्षीय केशव दत्त कनिष्ठ सहायक गणना निवासी चकमोह और 51 वर्षीय गुरचैन सिंह लेखाकार बीबीएन ट्रस्ट निवासी अपर देहरा जिला ऊना के रूप में हुई है।

पुलिस ने काउंटिंग हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है और मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए गए।

बता दें कि मंगलवार को मामला सुर्खियों में आने पर टैंपल ऑफिसर की ओर से इस बड़सर पुलिस को इसकी लिखित में शिकायत दी गई थी जिस पर पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज करते हुए ट्रस्ट के दो कर्मचारियों को अरेस्ट किया।

पुलिस को सौंपी गई लिखित शिकायत में टैंपल ऑफिसर ने आशंका जताई थी कि दोनों कर्मचारियों ने मिलीभगत से इस गड़बड़झाले को अंजाम देने का प्रयास किया है।

यही नहीं उन्होंने यह भी संदेह जताया है कि हो सकता है कि पिछले काफी समय से वे इस तरह ट्रस्ट के पैसों का गबन कर रहे हों।

शिकायतकर्ता टैंपल ऑफिसर के अनुसार उन्हें शक है कि जानबूझकर गणना के दौरान काउंटिंग क्लर्क ने बंडल में 100 की जगह 140 नोट डाले थे और लेखाकार ने उसका साथ दिया। पुलिस ने आरोपियों सहित अन्य से पूछताछ की और उनके बयान कलमबद्ध किए गए।

बंडल में 500 रुपए के नोट ज्यादा
बता दें कि दियोटसिद्ध मंदिर में 29 सितंबर को चढ़ावे की गणना की गई थी। उस दौरान वहां मौजूद एक सुरक्षा कर्मी ने संदेह के चलते काउंटिंग प्रभारी सहायक नियंत्रक वित्त एवं लेखा को एक बंडल की काउंटिंग दोबारा करने का आग्रह किया था।

जब बंडल को दोबारा खोलकर मशीन से नोटों को गिना गया तो उसमें 500-500 के 100 की जगह 140 नोट पाए गए थे। काउंटिंग हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह सारा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया था।

मामला टैंपल ऑफिसर के ध्यान में लाया गया उन्होंने आगे मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन को सूचित किया। मंगलवार को टैंपल ऑफिसर ने इसकी शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों कर्मचारियों को अरेस्ट कर लिया।

परम तपस्वी दयोटसिद्ध बाबा बालकनाथ

 

Leave a Reply