शिमला : बारिश कम होने व हाई-वे बहाल होने के बाद पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे है। इस वीकेंड पर शनिवार और रविवार को प्रदेश के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। प्रदेश में अब पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है।
बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे। इस वीकेंंड पर भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से पर्यटक हिमाचल घूमने पहुंचे। प्रदेश में बारिश व भूस्खलन का क्रम थमने के बाद पर्यटन कारोबार बढ़ रहा है।
रविवार को शिमला, कसौली, कुल्लू, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी व खजियार सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक चहलकदमी करते नजर आए।
शनिवार को वीकेंड पर शिमला के होटलों में 40 प्रतिशत, तो कसौली में 60 ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। जबकि बीते दिनों यहां ऑक्यूपेंसी 10 से 15 प्रतिशत थी। इसके अलावा धर्मशाला के होटलों में इन दिनों 40 से 50 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी चल रही है।
धर्मशाला में अक्तूबर माह में क्रिकेट का मैच होना है, जिसके चलते अभी से ही एडवांस बुकिंग होनी शुरू हो गई है। पर्यटन विकास निगम के होटलों के किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
मनाली में अभी कारोबार कम, जल्द आएगी बहार
मनाली में पर्यटकों की आमद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। हालांकि शिमला-किन्नौर हाई-वे निगुलसरी के पास बंद होने से लेह लद्दाख और लाहुल-स्पीति जाने वाले पर्यटक मनाली होते हुए रवाना हो रहे है और मनाली के होटलों में ठहरना भी शुरू कर दिया है। मनाली होटल संघ का कहना है कि दशहरा पर्व के लिए एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई है।