कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पर्यटन आकर्षण बढ़ाने के लिए तीन टूरिस्ट स्पॉट विकसित किए जाएंगे।इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से औहर, मंडी भराड़ी और कैंचीमोड़ के समीप स्पॉट फाइनल किए हैं जिसके तहत औहर व मंडी भराड़ी में चिहिंत जमीन पर्यटन विभाग के नाम स्थानांतरित कर दी गई है, जबकि कैंचीमोड़ के पास चिन्हित जमीन की एफसीए क्लीयरेंस को लेकर केस तैयार किया जा रहा है।
गौर हो कि जिला बिलासपुर में कैंचीमोड़-मैहला टनल के प्रवेश् द्वार पर यात्रियों के स्वागत के लिए बनाई गई चित्रकला पर्यटन आकर्षण का केंद्र बनी है। ऐसी ही पहाड़ी अंदाज की चित्रकारी भवाणा टनल तक की गई है। बिलासपुर जिला में फोरलेन का हिस्सा 43 किलोमीटर आता है।
लिहाजा इस पर पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर फ्यूल स्टेशन, चार्जिंग स्टेशन, खुदरा दुकानें, फूड कोर्ट, बैंक, एटीएम और मेडिकल क्लीनिक, आधुनिक शौचालय, वाहन मरम्मत सुविधा तथा स्थानीय हस्तशिल्प समेत अन्य तरह की यात्री सुविधाओं की व्यवस्था के लिए योजनाएं बनी हैं।
भविष्य में विलेज हाट जैसी सुविधाएं भी शामिल होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। पर्यटन विभाग के माध्यम से तीनों स्पॉट में वे-साइड अमैनिटीज सेंटर निर्मित करने की योजना है, जहां पर्यटकों को तमाम सहूलियतें उपलब्ध होंगी।
यहां पर्यटक सूचना केंद्र के साथ ही कैफे भी संचालित होगा जहां पर्यटक मनचाहे खानपान का लुत्फ उठा पाएंगे।