सुन्दरनगर : एक तरफ जहाँ सरकार अपने दो साल पूरे होने का जश्न मना रही थी तो वहीँ मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छातर के लोगों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर अपना रोष जताया. गाँववासी लोकनिर्माण विभाग के सब डिवीजन धनोटू द्वारा केवल मात्र एक विस्वा भूमि को खाली करवाने और रसूखदार को फायदा पहुँचाने के लिए की गई दादागिरी को लेकर सरकार व विभाग से खासे नाराज़ हैं.
विभाग ने तोड़ा रिहायशी मकान
विभाग ने एक रिहायशी मकान, गौशाला व शौलाचालय को तोड़ दिया है.विभाग की इस तुगलकी कार्यवाही से स्थानीय पंचायत प्रधान,प्रभावित परिवार और गांववासियों ने शुक्रवार को सरकार द्वारा शिमला में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया.
एसडीएम के आदेश से तोड़ा मकान
विभाग का कहना है कि विभाग धनोटू ने एसडीएम न्यायालय में जानकी देवी और गंगा राम के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पब्लिक प्रोमिसिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ करवाया था जिसके तहत मकान उखाड़ा गया है. हालाँकि प्रभावित परिवार पिछले 40 वर्षों से इस मकान में रह रहा था. प्रभावित परिवार के पशुओं को जहाँ सड़क पर ला दिया है वहीँ प्रभावित परिवार तीन बेटियों सहित ठण्ड में बेघर हो गया है.