लोकसेवा आयोग ने छह पोस्ट कोड में विज्ञापन जारी करने के लिए सरकार से मांगी अनुमति

62

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद नई नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अब तैयारी करने का समय है। लोकसेवा आयोग ने राज्य सरकार को छह और पोस्ट कोड में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का पत्र भेजा है। इन 06 पोस्ट कोड में कुल 364 पद हैं।

लोकसेवा आयोग ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि आयोग छह नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करना चाह रहा है। इसमें पोस्ट कोड-1072 जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट अकाउंट्स सिविल सप्लाई, पोस्टकोड 1073 ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट स्वास्थ्य विभाग, पोस्ट कोड 1036 जूनियर ऑडिटर स्टेट ऑडिट विभाग,

पोस्ट कोड-1078 जेई इलेक्ट्रिकल बिजली बोर्ड धर्मशाला, पोस्टकोड 1025 आयुर्वेद फार्मासिस्ट आयुर्वेद विभाग और होमगार्ड के कंपनी कमांडर की भर्तियां शामिल हैं।

ये पद सितंबर, 2022 में इससे पहले हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापित किए थे और आवेदन भी लिए गए थे, लेकिन दिसंबर में आयोग के सस्पेंड होने के बाद यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी।

हालांकि इसी विज्ञापन में एचआरटीसी कंडक्टर के 360 पद भी थे, जिनकी भर्ती लोक सेवा आयोग ने पहले ही शुरू कर दी थी। इन छह पोस्ट कोड में कुल 364 पद हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 162 पद ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट में हैं।

आयोग के अनुसार पोस्ट कोड-958 वेटरिनरी फार्मासिस्ट परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। यह विज्ञापन 24 मई, 2022 का था और लिखित परीक्षा 16 अगस्त, 2022 को हुई थी 21 दिसंबर, 2022 को निकले रिजल्ट में 539 परीक्षार्थियों को पास घोषित किया गया था।

अब इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 28 अगस्त से शुरू होगी और एक हफ्ते में पूरी हो जाएगी। इसके बाद इलेक्ट्रीशियन और डिस्पेंसर इत्यादि पोस्ट कोड का नंबर है।

Leave a Reply