20 सितम्बर तक जारी रहेगा झमाझम का दौर

29

हिमाचल प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 20 सितंबर तक मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान दिया गया है, जिसमें प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी।

प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।

प्रदेश के कुकुमसेरी में न्यूनत्तम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान ऊना में 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।

जिन स्थानों पर वर्षा हुई है, उनमें कटौला में आठ मिलीमीटर, पालमपुर में सात, बैजनाथ में छह, मंडी में छह, गुलेर में छह, धर्मशाला में पांच, कुफरी में पांच, जोगिंद्रनगर में पांच व शिमला में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 से 20 सितंबर तक मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी, जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर भी कई स्थानों पर बारिश बताई गई है।

मध्य पर्वतीय क्षेत्र व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश होगी। कुछ जगहों पर बादल गर्जने के साथ बारिश होने की बात कही गई है।

तापमान की बात करें तो शिमला का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा है। सुंदरनगर में 30.6 डिग्री रहा है, तो वहीं भुंतर में 27.4, कल्पा में 17.4, धर्मशाला में 27.0, ऊना में 34.4, नाहन में 26.6, केलांग में 21.2, सोलन में 27.0, मनाली में 22.6, कांगड़ा में 31.8 तथा बिलासपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। राजधानी शिमला की बात करें, तो यहां शनिवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे और बीच-बीच में धूप भी चमकती दिखी।

मगर यहां पर शाम के समय ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। बारिश होने के साथ शहर में ठंड पड़ रही है। प्राकृतिक आपदाओं से मौत की बात करें, तो अब तक इससे 307 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 476 लोग घायल हुए। 30 लोग प्राकृतिक आपदाओं के चलते मिसिंग बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply