हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरूआत सोमवार दोपहर दो बजे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण से होगी।
राज्यपाल अभिभाषण में अपनी सरकार की एक साल की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे। राज्यपाल बताएंगे कि पिछले बजट में सरकार ने क्या कुछ घोषणाएं की थीं और उन पर कितना काम हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं की जानकारी उनके अभिभाषण में होगी, वहीं भविष्य की तस्वीर भी दिखेगी।
राज्यपाल अभिभाषण के बाद अगले तीन दिनों तक इस पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। सत्तापक्ष के विधायक राज्यपाल का उनके अभिभाषण के लिए आभार जताएंगे, वहीं विपक्ष सरकार की उपलब्धियों को नकारते हुए उसकी कमियों को गिनाएगा।
इसमें भी आर-पार से खूब गहमागहमी दिखेगी। शनिवार को राज्यपाल अभिभाषण पर होने वाली चर्चा का जवाब आएगा। इसमें कुछ बदलाव संभव बताया जा रहा है।
इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को दोपहर दो बजे अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। इसे लेकर भी अभी विपक्ष ने मामला उठाया है कि बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाए।
22 मार्च और 27 मार्च को प्राइवेट मेंबर डे के लिए रखा गया है। रविवार को सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसमें विपक्ष के नेता भी शामिल हुए।
विधानसभा सत्र से पहले सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी उठाए जाने वाले मुद्दों पर जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जनहित में जनता की बात उठाई जानी चाहिए जिसके लिए विपक्ष को पूरा मौका दिया जाएगा।
वहीं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता की आवाज को सदन के भीतर बुलंद करेंगे। प्रदेश में ऐसे कई मुद्दे हैं जिनपर जनता जवाब चाहती है और जिस तरह का रवैया सत्तापक्ष का रहेगा उसके अनुसार ही विपक्ष के भी तेवर रहेंगे।
कुल मिलाकर दोनों दल कांग्रेस व भाजपा एक-दूसरे पर वार-पलटवार को तैयार हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने शिमला में विधायक दल की बैठक करके अपनी रणनीति बनाई है, तो वहीं कांग्रेस सोमवार को सुबह 11 बजे पीटरहॉफ में विधायक दल की बैठक करेगी। दोनों दल पूरी तैयारी के साथ सदन में उतरेंगे।
वैसे पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, तो दोनों ओर से शांति रहेगी। इसके बाद मंगलवार से सदन के भीतर गर्माहट भरा
माहौल दिखेगा।
विधायकों ने पूछे हैं 963 सवाल
बजट सत्र के लिए अभी तक कुल 963 सवाल विधायकों की तरफ से आए हैं। इनमें 737 तारांकित सवाल हैं और 226 अतारांकित सवाल हैं, जिन पर सरकारी विभागों से सूचनाएं मांगी हैं।
वहीं बजट सत्र के दौरान नियम 62 के तहत नौ सूचनाएं, नियम 101 के अंतर्गत पांच सूचनाएं तथा नियम 130 के तहत 10 सूचनाएं प्राप्त हो चुकी हैं। नियम 61, 63, 67, 324 के तहत अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।