प्रदेश में नई शिक्षा नीति के तहत वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही 300 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इस बारे में जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।
प्रदेश के 120 स्कूलों में इस बार वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने मंजूरी दी है अब इस बारे में प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
समग्र शिक्षा विभाग की ओर से इस साल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नए वोकेशनल सब्जेक्ट शुरू करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था।
इसमें ब्यूटी वैलनेस टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड इंडस्ट्री सहित अन्य कोर्स शुरू करने के लिए केंद्र से मंजूरी मांगी गई थी ऐसे में इस साल प्रदेश के 120 नए स्कूलों में वोकेशनल सब्जेक्ट शुरू किए जाएंगे।
समग्र शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जिलावार स्कूलों में शुरू होने वाले विषय का ब्यौरा दिया गया है। इसमें ब्यूटी वैलनेस, टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड इंडस्ट्री सहित अन्य कोर्स शुरू करने के लिए केंद्र से मंजूरी मांगी गई थी। इसके साथ ही इन सब्जेक्ट को पढ़ाने के लिए समग्र शिक्षा विभाग के तहत नई भर्तियां भी की जाएगी।
गौर रहे कि प्रदेश के 900 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं। विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए वर्तमान में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिटेल, हैल्थ और कृषि सहित 11 अन्य वोकेशनल कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं।
स्कूलों में ऑटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, आईटीएस, प्लंबर और टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी जैसे कोर्स चल रहे हैं।
इस बारे में व्यावसायिक विषय के प्रदेश नोडल अधिकारी दिनेश स्टेटा ने कहा कि प्रदेशभर के 120 स्कूलों में व्यावसायिक कोर्स शुरू होंगे। इसे लेकर केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है।
ये कोर्स होंगे शुरू
ऑटोमोटिव, हैल्थ केयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, आटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं), बीएफएसआई (वित्तीय सेवाएं और बीमा), रिटेल, इलेक्ट्रानिक्स और हार्डवेयर, प्लंबर, एपीपीएआरईएल (परिधान), शारीरिक शिक्षा, ब्यूटी एंड वेलनेस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कोर्स संचालित किए जाएंगे।