बैजनाथ – आयुर्वेदिक फार्मेसी कालेज जोगिंदरनगर से आए प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला में मुख्यमंत्री का काफिला रोककर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने हाथ दिखाए, जिससे छात्र भड़क उठे। घटनाक्रम शुरू हुआ प्रशिक्षु छात्रों की अपनी मांगों को लेकर बैजनाथ में जनसभा के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात के बाद।
सीएम ने दिया आश्वसन
मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों को जनसभा स्थल पर ध्यान से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य मंत्री व निदेशक आयुर्वेद व आपकी कमेटी के सदस्यों को बुलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रशिक्षु मुख्यमंत्री की इस बात को लेकर सहमत नहीं हुए तथा उनके पीछे-पीछे विश्रामगृह भी चले गए। वहां भी बात नहीं बनी, तो वे सभी प्रशिक्षु आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला की तरफ चले गए, जहां पर मुख्यमंत्री ने भवन का उद्घाटन करना था। इस दौरान उन्होंने गेट पर ही मुख्यमंत्री के काफिले को रोक दिया।
छात्रों ने की नारेबाजी
इस दौरान एक छात्रा ने गाड़ी के आगे आने की कोशिश की। मुख्यमंत्री के साथ आए सुरक्षा गार्ड व स्थानीय पुलिस ने उसे बलपूर्वक हटाया। इस कार्रवाई पर छात्रों ने सरकार व मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान निदेशक आयुर्वेद भी बच्चों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन छात्र उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। वहीं, प्रशिक्षु छात्र व छात्राओं ने कहा कि हम अपनी मांग को लेकर गुहार लगा रहे थे, लेकिन हमारी मांग को नहीं सुना जा रहा था। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्रों को बैजनाथ थाने में लाकर तथा उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी। थाना प्रभारी चिंत राम ने बताया कि पांच प्रशिक्षु छात्रों के विरुद्ध धारा 341 व 143 मामला दर्ज किया गया है तथा आगामी जांच जारी है।