शिमला : प्रदेश में अब जमाखोरी व मुनाफाखोरी करने वालों पर सरकार सख्त कार्यवाही करेगी। राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी, मुनाफाखोरी तथा मूल्य सूची अंकित आदेश 1977 लागू कर दिए हैं। इन आदेशों के तहत वस्तुओं की मूल्य सूची अंकित करना अनिवार्य होगा। सब्जियों व किराना सामग्री के दामों में वृद्धि को रोकने व जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सब्जी मंडी, आड़ती व संबंधित व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर कड़े निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा जांच व निरीक्षण कर जमाखोरी व मुनाफाखोरी करने वालों के प्रति कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के तीन मामले पॉजिटिव आए थे। उसके बाद प्रभावितों का प्रदेश में कोई मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। किसी भी सूचना अथवा जानकारी को अधिकारिक तौर पर जिला प्रशासन अथवा स्वास्थ्य विभाग या प्राधिकृत अधिकारी से ही प्राप्त करें।
स्टाक में उपलब्ध हैं खाद्य वस्तुएं
खाद्य एवं रोजमर्रा के उपयोग व किराना वस्तुओं की उपलब्धता निरंतर बनी हुई है। आगामी 14 अप्रैल तक प्रदेश में आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इन खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ दूध, घी, पनीर, ब्रैड व दही की निरंतर आपूर्ति व पर्याप्त उपलब्धता प्रदेश के पूर्तिकारों के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है। आने वाले समय में इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी। जिला शिमला की बात करें तो यहां सरकारी गोदामों में 3000 क्विंटल दालें, 125871 लीटर तेल, 700 क्विंटल नमक, 2000 क्विंटल चीनी, 6000 क्विंटल आटा तथा 40000 क्विंटल चावल की मात्रा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शिमला नगर के गंज बाजार में 300 क्विंटल दालें, 150 क्विंटल नमक, 450 क्विंटल चीनी, 6500 लीटर तेल, 500 क्विंटल आटा व 1000 क्विंटल चावल का भंडार उपलब्ध है।
सबकी हो रही जांच व निगरानी
प्रदेश में पर्यटकों के आमद की रोक को सुनिश्चित करने के लिए शोघी, कुड्डू-फेडज पुल तथा अन्य बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों तथा पार्किंग स्थलों की निगरानी व जांच कार्य किया जा रहा है। बाहर से घूमने फिरने आने वाले पर्यटकों को ही रोका जा रहा है। हिमाचली मूल के लोगों को जिनकी गाड़ी नम्बर हिमाचल का नहीं है। उनकी जांच होगी, किंतु दस्तावेज दिखाने के बाद उन्हें आने दिया जाएगा। सब्जियों व किराना सामग्री के दामों में वृद्धि को रोकने व जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सब्जी मंडी, आड़ती व संबंधित व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर कड़े निर्देश दिए। इस संबंध में अनियमितताएं बरतने वालों पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने विक्रेताओं से स्थिति का अनुचित लाभ न उठाने की अपील की।
सामजिक दूरी जरूरी
सड़क किनारे बैठने वाले रेहड़ी-फड़ी, फल, सब्जी तथा चाऊमिन व मोमोज बनाने वालों को तुरंत प्रभावों से हटाने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार का जमावड़ा न हो सके तथा सामाजिक दूरी बनी रहे।
कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं
जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के तीन मामले पॉजिटिव आए थे। उसके बाद प्रभावितों का प्रदेश में कोई मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। किसी भी सूचना अथवा जानकारी को अधिकारिक तौर पर जिला प्रशासन अथवा स्वास्थ्य विभाग या प्राधिकृत अधिकारी से ही प्राप्त करें।