कर्मचारी चयन आयोग ने तय की परीक्षा की तिथियां

314

हमीरपुर : कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के कारण लटकी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को अनलॉक-2 में धीरे-धीरे शुरू करवाने का प्रयास सरकार की ओर से किया जाने लगा है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के बाद अब हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीपुर ने भी पूर्व से लटकी लिखित परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी।

26 से होगी शुरू

उन्होंने बताया कि फील्ड असिस्टेंट पोस्ट कोड- 766 की लिखित परीक्षा हमीरपुर व शिमला केंद्रों में 26 जुलाई को सुबह के सत्र व अकाउंट्स क्लर्क पोस्ट कोड-767 की परीक्षा भी इन्हीं दो जिला में इसी दिन शाम के सत्र में होगी। लैबोरेटरी टेक्नीशियन पोस्ट कोड-751 की परीक्षा हमीरपुर में 28 जुलाई को सुबह व सीनियर प्रयोगशाला तकनीशियन अब मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन जीआर-द्वितीय पोस्ट कोड-749 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।

सुबह -शाम होगी परीक्षा

सीनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) फील्ड असिस्टेंट पोस्ट कोड- 766 की परीक्षा 29 जुलाई को सुबह के सत्र व सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स पोस्ट कोड-783 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। सुपरवाइजर पोस्ट कोड-782 की परीक्षा हमीरपुर में 30 जुलाई को सुबह व होस्टल सुपरिंटेंडेंट पोस्ट कोड – 792 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। जूनियर आफिस (सुपरिवाइजरी ट्रेनी-पी एंड ए एसओ लेवल) पोस्ट कोड- 787 की परीक्षा 31 जुलाई को सुबह के सत्र में आयोजित होगी।

जूनियर इंजीनियर पोस्ट कोड-765

जूनियर इंजीनियर पोस्ट कोड-765 की परीक्षा दो अगस्त को सुबह व इलेक्ट्रिशियन पोस्ट कोड-754 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। टेक्नीशियन पोस्ट कोड-771 की परीक्षा आठ अगस्त को सुबह व सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर पोस्ट-768 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। टीजीटी (नॉन मेडिकल) पोस्ट कोड-794 की परीक्षा नौ अगस्त को सुबह व टीजीटी (मेडिकल) पोस्ट कोड-793 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।

टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड-795

टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड-795 की परीक्षा 16 अगस्त को सुबह व स्टाफ नर्स पोस्ट कोड-776 की परीक्षा इसी दिन शाम के सत्र में हमीरपुर में आयोजित होगी। टेक्नीशियन (रेफ्रीगरेशन) पोस्ट कोड-770 की परीक्षा 23 अगस्त को शाम के सत्र में होगी। लैबोरेटरी असिस्टेंट पोस्ट कोड-778 की परीक्षा 30 अगस्त को सुबह तथा सब इंस्पेक्टर ऑफ फिशरी पोस्ट कोड-775 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। स्टेना टाइपिस्ट पोस्ट कोड-786 की पीक्षा छह सितंबर को सुबह व स्टेटिस्टीकल असिस्टेंट पोस्ट कोड-728 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।

मार्केटिंग असिस्टेंट पोस्ट कोड-757

मार्केटिंग असिस्टेंट पोस्ट कोड-757 की परीक्षा 13 सितंबर को सुबह के सत्र व जूनियर ऑफिसर (सुपरिवाइजरी टे्रनी एफ एंड ए एसओ लेवल) पोस्ट कोड-788 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। सुपरवाइजर एलडीआर पोस्ट कोड-758 की परीक्षा 20 सितंबर को सुबह व जूनियर ऑडिटर पोस्ट कोड-759 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी। स्टोर कीपर पोस्ट कोड-756 की परीक्षा 27 सितंबर को सुबह व कम्प्यूटर आपरेटर पोस्ट कोड-753 की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड-764

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड-764 की परीक्षा चार अक्तूबर को सुबह व जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड-773 की शाम के सत्र में होगी। ऑडिटर (पंचायत) पोस्ट कोड-760 की परीक्षा 11 अक्तूबर को सुबह व स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-755 की शाम के सत्र में होगी।

कंडक्टर पोस्ट कोड-762

कंडक्टर पोस्ट कोड-762 की परीक्षा 18 अक्तूबर को सुबह व क्लर्क पोस्ट कोड-763 की परीक्षा शाम के सत्र में इसी दिन आयोजित होगी। साथ ही कम्प्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड-761 की परीक्षा 25 अक्तूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी।

वेबसाइट से डाउनलोड करें रोलनम्बर

अभ्यर्थियों को रोल नंबर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा से 15 दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Reply