रामपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जयूरी के अंतर्गत गांव कोछड़ी मेंं शुक्रवार दोपहर को एक मकान में आग लग गई। चार कमरों के कच्चे मकान में पशु आदि थे, जो जलकर नष्ट हो गए हैं, जिसमें एक गाय के भी जलने की सूचना है। इसके अतिरिक्त लकड़ी के स्लीपर तथा दूसरा जरूरी सामान भी जल गया है।
स्थानीय पुलिस तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के कारणों की जांच में बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है तथा नुकसान का जायजा राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है।
फिलहाल किसी के इस हादसे में हताहत होने की सूचना नहीं है। इस हादसे में संपत्ति आदि का कुल नुकसान 5-6 लाख रुपए का मालूम हुआ है। मकान के मालिक श्यामलाल, कलम सिंह तथा केवल राम पुत्र धर्मू गांव कोछडी तहसील रामपुर जिला शिमला है।