शिमला को आज मिलेगी 20 नई इलेक्ट्रिक बसें

204

शिमला: शिमला शहर को आज नई 20 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इन नई बसों को चौड़ा मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इसके बाद ये बसें रूटों पर चलना शुरू हो जाएंगी। नई 20 बसों के बेड़े में शामिल होने के बाद शिमला में 70 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी।

निगम प्रबंधन ने बसों को रूटों पर चलाने की पूरी तैयारी कर ली है। निगम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यह नई बसें शिमला शहर व शहर के 30 से 40 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी।

वहीं, इन बसों को डीजल की चल रही पुरानी हो चुकी बसों से रिपलेस किया जाएगा। शिमला शहर के डिपुओं में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढऩे से डीजल बसों से निकलने वाले प्रदूषण में कमी आएगी और इससे शहर की आबोहवा में और भी सुधार होगा।

Shimla will get 20 new electric buses today

यही नहीं, इलेक्ट्रिक बसों के बढऩे से निगम की कमाई में भी बढ़ावा होगा और राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इससे निगम की आर्थिक स्थिति में हल्का सुधार आएगा।

शहर में नई 20 इलेक्ट्रिक बसों के चलने से यात्रियों को पुरानी बार-बार खराब हो रही बसों से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं, यात्रियों को बिना ध्वनि प्रदूषण और आरामदायक सीटों वाली बसों की सुविधा मिलेगी।

शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर शहर में पहले निगम प्रबंधन द्वार इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन बनाए हैं। इसमें पुराना बस स्टैंड, आईएसबीटी में पहले ही इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हैं।

इसके अतिरिक्त निगम अब ढली व ठियोग में भी फास्ट इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन तैयार कर रहा है। इन चार्जिंग स्टेशनों की खासियत यह होगी कि इन चार्जिंग स्टेशनों में पहले की तुलना अधिक तेजी से बसें चार्ज होंगी और रूटों पर चलेगी।इसके अतिरिक्त टूटीकंडी में भी नया चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की तैयारी निगम कर रहा है।

Leave a Reply