आखिरकार शास्त्री बैचवाइज भर्ती बहाल, पहले के विज्ञापन के अनुसार ही बीएड-एमए भी होंगे पात्र

77

शिमला : हिमाचल सरकार ने आखिरकार शास्त्री बैचवाइज भर्ती शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन भर्तियों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हस्तक्षेप के बाद 21 नवंबर, 2023 को रोक लिया गया था। तब शास्त्री डिप्लोमा धारकों ने राज्य सरकार से मांग की थी कि इस भर्ती में बीएड या पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को न लिया जाए।

पूरे मामले पर विचार करने के बाद अब भर्ती को बहाल करने का फैसला हुआ है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक को इस बारे में मंगलवार को पत्र जारी हो गया।

इसमें कहा गया है कि बैचवाइज भर्ती का जो प्रोसेस रोका गया था, उसको शुरू कर दिया जाए, जबकि अंतिम नतीजा कोर्ट में चल रहे मामलों को देखते हुए घोषित किया जाएगा। शिक्षा सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियुक्तियां देने से पहले हाई कोर्ट से अनुमति ली जाएगी।

Shastri batch wise recruitment reinstated

यह भर्ती पहले के विज्ञापन के अनुसार ही होगी और एनसीटीई के वर्तमान नियमों के तहत होगी। यानी शास्त्री के अलावा बीएड और संस्कृत में ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन के अभ्यर्थी भी इसके लिए पात्र होंगे।

राज्य सरकार ने शास्त्री के लिए 494 पदों को भरने की अनुमति 19 सितंबर, 2023 को दी थी और इनमें से आधे पद अब बैचवाइज माध्यम से भरे जा रहे हैं। पहली बार संशोधित भर्ती नियमों के तहत यह भर्ती हो रही है।

राज्य सरकार ने यह स्टैंड लिया है कि शिक्षक भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार एनसीटीई के नॉम्र्स को ही फॉलो किया जाए और किसी भी कैडर में एनसीटीई से बाहर जाकर भर्ती न हो।

Leave a Reply