बगलामुखी में रोप-वे का सफल रहा ट्रायल, उद्घाटन टला

90

नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) ने गुरुवार को बगलामुखी रोप-वे का ट्रायल किया है। बताया जाता है कि यह ट्रायल सफल रहा है और अब बगलामुखी रोप-वे संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है।

रोपवे का ट्रायल रहा सफल

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बगलामुखी रोप-वे के ट्रायल को लेकर पोस्ट डाली है और वहां के लोगों को इसकी बधाई दी है।

सीएम की व्यवस्तता के चलते अब पांच अक्तूबर को इसका शुभारंभ नहीं हो पाएगा। इससे पहले एचआरटीसी का स्थापना दिवस समारोह भी टल चुका है, जो कि 12 अक्तूबर को होगा।

फिलहाल मंडी में पंडोह से बगलामुखी मंदिर तक के लिए बनाया गया रोप-वे बनकर पूरी तरह से तैयार है और कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया है।

नाबार्ड की सहायता से प्रदेश सरकार ने पहली बार इस तरह का रोप-वे बनाया है। बनाने वाली एजेंसी इसे चलाएगी और निजी भागीदारी से इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

रोप-वे कारपोरेशन के एमडी अजय शर्मा ने बताया कि अभी इसका उद्घाटन फिलहाल पांच अक्तूबर को नहीं हो रहा है, जिसके लिए नया समय लिया जाएगा। इस रोप-वे को बनाने में करीब दो साल का वक्त लगा है।

कल होना था उद्घाटन

इस रोप-वे का उद्घाटन पांच अक्तूबर को किया जाना था, जिसके लिए कार्यक्रम लगभग तय हो चुका था, मगर पहले सीएम अस्वस्थ थे और स्वस्थ होने के बाद हरियाणा के विधानसभा चुनाव में गए हैं।

ऐसे में पांच अक्तूबर का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है जिसके लिए सीएम से अब नए सिरे से समय मांगा जाएगा।

मां बगलामुखी मंदिर में होते हैं शत्रुनाशिनी और वाकसिद्धि यज्ञ

Leave a Reply