25 साल के ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग लग गई, बताया जा रहा है कि कार की खिड़की तोड़कर वो बाहर निकले. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. फिलहाल पंत को मैक्स देहरादून रेफर कर दिया गया है
शिमला: मशहूर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की घर जाते वक्त सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। देहरादून से करीब 90 किलोमीटर दूर हरिद्वार जिले के नारसन में उनकी बीएमडब्ल्यू का एक्सीडेंट हो गया।
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कार में अकेले थे जब उनकी मर्सिडीज जीएलई कार दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे डिवाइडर रेलिंग से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, आग लगने से पहले कार कई बार पलटी।
मौके पर पहुंचे हरिद्वार (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह के अनुसार, “दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर, स्थानीय पुलिस के साथ आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पंत को कार से बाहर निकाला। उसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें देहरादून के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया”।
चोटों के बारे में जानकारी देते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “पंत के माथे, एक हाथ और दाहिने घुटने पर चोटें आई हैं। हालांकि, वह होश में है और बात करने में सक्षम है। वह जिस कार को चला रहे थे वह पूरी तरह से जल चुकी थी। वह भाग्यशाली हैं कि गंभीर दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।”
दुर्घटना से जुड़े एक अन्य पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, “संभव है कि पंत गाड़ी चलाते समय सो गए क्योंकि सड़क पर कोई कोहरा नहीं था जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती थी। उसकी बायीं भौंह पर कट लगा है और उसके दाहिने घुटने पर चोट के अलावा उसकी पीठ पर चोट के निशान हैं।
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी @RishabhPant17 जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 30, 2022
अधिकारी ने कहा, “आगे की जांच के लिए जली हुई कार को ले जाया गया है। यह ज्ञात नहीं है कि एयरबैग खुले थे या नहीं क्योंकि पुष्टि करने के लिए अंदर कुछ भी नहीं बचा है। जांच जारी है।”
विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले पंत
ऋषभ पंत ने बताया कि कार को वह खुद ही चला रहे थे. ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई थी. यही वजह रही कि कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले।
बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे। घटना के बाद सारे रुपये सड़क पर बिखरे पड़े थे। वे वहां तड़पते रहे लेकिन इस दौरान कुछ लोग ऋषभ की मदद करने के बजाय नोट अपनी जेबों में भरने और वीडियो बनाने में मशगूल हो गए।