जोगिन्दरनगर : कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मंडी जिला के लिए यह खबर राहत लेकर आई है. कोरोना के 10 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी रिपोर्ट में लडभड़ोल वाला केस भी है जो पिछले कल टांडा रेफर हुआ था उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. वहीँ जोगिन्दरनगर प्रशासन द्वारा भी लोगों को कर्फ्यू के दौरान जागरूक किया जा रहा है तथा आदेशों की अवहेलना पर दण्डित भी किया जा रहा है. इस बीमारी से तभी लड़ा जा सकता है जब लोग संयम रखें और कर्फ्यू में सहयोग करें.
8 को मिली छुट्टी, 2 कल होंगे डिस्चार्ज
डाक्टर देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि सभी 10 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनमें से 8 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 2 लोगों को कल डिस्चार्ज किया जाएगा.
लोग दें सहयोग
प्रशासन लोगों से कर्फ्यू के दौरान सहयोग की अपील कर रहा है ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ा जा सके. लोग संयम से काम लें तथा घरों से बाहर तभी निकलें जब कोई अति आवश्यक कार्य हो.