हिमाचल में 11 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर, भूस्खलन से 68 सड़कें ठप

52

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में ग्यारह सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आगामी दिनों के दौरान बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है। वहीं बुधवार को धर्मशाला में 74.4, पांवटा साहिब 32.6, पच्छाद 30.1, बिजाही 26.0, धौलाकुआं 18.5, नाहन 11.0, शिमला 5.2, नाहन 11.0 व डलहौजी में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उधर, जगह-जगह भूस्खलन के चलते गुरुवार सुबह 10 दस बजे तक एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 68 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। तीन पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त 13 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चल रहे हैं। शिमला जिले में सबसे अधिक सड़कें प्रभावित हैं। मंडी-पंडोह के बीच नौ मील में पहाड़ी से मलबा आ गया। इसके चलते वाहनों की आवाजाही सिंगल लेन से ही की गई। वर्तमान में सप्ताह में दो दिन, दो घंटे मार्ग का मरम्मत कार्य हो रहा है। वहीं, किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास भूस्खलन से बंद नेशनल हाईवे 11 घंटे बाद बहाल हुआ। शिमला में भी सड़क पर पेड़ गिर गया।

शिमला में न्यूनतम तापमान 15.0, सुंदरनगर 20.9, भुंतर 20.0, कल्पा 11.6, धर्मशाला 17.0, ऊना 20.5, नाहन 22.8, केलांग 9.9, पालमपुर 16.5, सोलन 18.4, मनाली 15.1, कांगड़ा 19.3, मंडी 21.4, बिलासपुर 23.4, चंबा 20.4, डलहौजी 13.4, धौलाकुआं 23.7, बरठीं 22.7, समदो 14.7, कसौली 17.4, पांवटा साहिब 24.0, देहरा गोपीपुर 24.0, मशोबरा 15.4, नेरी 22.4 व सैंज में 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सितंबर में सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश

सितंबर महीने में अभी तक सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। शिमला को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सामान्य के कम बारिश दर्ज की गई है। शिमला में 5 सितंबर तक सामान्य से 12 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है। चंबा जिले में 33, हमीरपुर 30, किन्नौर 40, कुल्लू 21, लाहौल-स्पीति 73, मंडी 6, सिरमौर 7, सोलन 27 व ऊना में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश हुई है।

Leave a Reply